Thursday, November 13, 2025
23 C
Surat

Festival organized in Mehandipur Balaji, burning will take place on Holi


Last Updated:

Holi 2025 : दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में होली के महोत्सव में लगभग पूरे देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आने की उम्मीद हैं. मेहंदीपुर बालाजी में होली महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो जिसके चलते यह…और पढ़ें

X

दौसा

दौसा में मेहंदीपुर बालाजी 

पूर्वी राजस्थान और दौसा का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी में 6 दिवसीय होली उत्सव की शुरुआत आज से मंहत डॉ नरेश पुरी महाराज के द्वारा की गई हैं. इस बालाजी का श्रृंगार व सोने का चोला चढ़कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई है. यह उत्सव 11 से 16 मार्च तक मेहंदीपुर बालाजी में चलेगा. इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी पुख्ता की गई है. यहां किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हो.

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में होली के महोत्सव में लगभग पूरे देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आने की उम्मीद हैं. मेहंदीपुर बालाजी में होली महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो जिसके चलते यहां पर प्याऊ लगाई गई है अस्थाई शौचालय संचालित किए गए हैं. दर्शनों के बाद दर्शनार्थियों को भोजन के पैकेट भी दिए जाएंगे एंबुलेंस भी यहां तैनात की गई है पार्किंग की व्यवस्था भी यहां अलग से की गई है. मेहंदीपुर बालाजी में प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहेगा.

लगभग 2 लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद 
मेहंदीपुर बालाजी आस्था धाम में होली धूलंडी पर्व के बाद संकट मोचन हनुमान महायज्ञ का आयोजन होगा जिसमें नरेश पुरी महाराज द्वारा आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की जाएगी दरअसल होली महा उत्सव के तहत मंदिर ट्रस्ट की ओर से बालाजी बाईपास स्थित एनपी आश्रम में संकट मोचन हनुमंत महायज्ञ के विशेष आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है वहीं होली को लेकर होलिका दहन भी किया जाएगा.

मेहंदीपुर बालाजी में दूर किए जाते हैं गृहक्लेश 
दौसा के आस्था धाम मेहंदीपुर बालाजी में होली को लेकर आयोजन तो चल रही है लेकिन मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन करने के बाद और सवामणि करने के बाद घरों में चल रहे गृह क्लेश संकट भी दूर होते हैं.ऐसा श्रद्धालुओं का मानना है कि मेहंदीपुर बालाजी में ढोंक लगाने के बाद बहुत ही खुशी मिलती है और जो संकट होते हैं. वह दूर हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालु ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी में पहले हम नहीं आते थे तो घर में बहुत ही परेशानियां चलती थी. लेकिन जब से मेहंदीपुर बालाजी में आकर पूजा अर्चना की है तभी से घर में सुख शांति और समृद्धि की और बढ़ता चला जा रहा है.

बेटा बेटियों पर आने वाली व्याप्त भी होती है दूर 
दिल्ली से आई दंपति ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी में पिछले कई वर्षों से हम दर्शन करने और पूजा पाठ करने के लिए आ रहे हैं. जब से मेहंदीपुर बालाजी में नहीं आते थे. उनके बेटा बेटियों पर हमेशा परेशानियों का बोझ लगा रहता था. लेकिन मेहंदीपुर बालाजी में जब पहली बार आए तो कुछ समस्याएं दूर हुई फिर बाबा से आस्था बढ़ गई और लगातार मेहंदीपुर दरबार में पहुंचने लग गए तो अब परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली है बेटा बेटियों पर आ रही व्याप्त भी दूर हो गई है. पूरा परिवार खुशी-खुशी एक साथ में रहता है. पहले परिवार में हमेशा क्लेश बने रहते थे.एक साथ में परिवार नहीं रहता था लेकिन बाबा की कृपा है सारे संकट दूर हो गए हैं.

homedharm

दौसा का धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी में 6 दिवसीय महोत्सव का आयोजन

Hot this week

Topics

RSV virus threat in Delhi NCR serious impact on children

Last Updated:November 13, 2025, 20:09 ISTRSV virus threat...

क्या डायबिटीज को रिवर्स किया जा सकता है, किस स्टेज पर होता है आसान?

दिल्ली एम्स के एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म डिपार्टमेंट में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img