Last Updated:
Lucky Tarot Card Reading: 30 अगस्त यानी कल मां दुर्गा की आठवीं शक्ति महागौरी की पूजा अर्चना की जा रही. साथ ही इस दिन केंद्र योग, शोभन योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं, जो 5 टैरो राशिफल वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. इन टैरो राशिफल वालों पर महागौरी की कृपा रहेगी और धार्मिक कार्यों में मन भी लगेगा…
Five Daily Lucky Tarot Reading Horoscope 30 September : कल यानी 30 सितंबर को मां दुर्गा की आठवीं शक्ति महागौरी की पूजा अर्चना की जाएगी. दुर्गाष्टमी के दिन गुरु और सूर्य के बीच केंद्र योग बन रहा है. केंद्र योग के अलावा इस दिन बुधादित्य योग और शोभन योग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. कल बन रहे शुभ योग के प्रभाव से 5 टैरो राशि वालों को जीवन के कई क्षेत्र में लाभ मिलेगा और महागौरी की कृपा प्राप्त होगी. इन टैरो राशिफल वालों के कई अधूरे कार्य पूरे होंगे और धार्मिक कार्यों में मन भी लगेगा. आइए जानते हैं दुर्गाष्टमी के दिन किन 5 टैरो राशि वालों पर रहेगी महागौरी माता की कृपा…
वृषभ (फाइव ऑफ वैंड्स) का टैरो राशिफल (Taurus Tarot Rashifal)
कर्क (दी मैजिशियन) का टैरो राशिफल (Cancer Tarot Rashifal)
कन्या (सेवन ऑफ स्वोर्ड्स) का टैरो राशिफल (Virgo Tarot Rashifal)
मकर (एट ऑफ वैंड्स) का टैरो राशिफल (Capricorn Tarot Rashifal)
मीन (सिक्स ऑफ़ वैंड्स) का टैरो राशिफल (Pisces Tarot Rashifal)
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें