Last Updated:
भगवान गणेश को खुश करने के लिए अगर आप बुधवार को पूजा करते हैं, तो इस बार पूजा में उनका पसंदीदा फल अमरूद जरूर चढ़ाएं. शास्त्रों में बताया गया है कि बप्पा को अमरूद बेहद प्रिय है. यह फल न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. माना जाता है कि बुधवार के दिन गणेश जी को अमरूद का भोग लगाने से जीवन से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और घर में खुशियों का आगमन होता है.
भगवान गणेश को बुद्धि, विवेक और सौभाग्य का देवता माना जाता है. बुधवार का दिन उनकी पूजा के लिए सबसे शुभ होता है. माना जाता है कि अगर इस दिन पूरे प्रेम और श्रद्धा से गणेश जी की आराधना की जाए, तो जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके पसंदीदा फल के बारे में, जो हर पूजा में चढ़ाना शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार, बप्पा को अमरूद (Guava) बहुत प्रिय है. अगर आप बुधवार या गणेश चतुर्थी के दिन उन्हें अमरूद का भोग लगाते हैं, तो आपका जीवन और भी मंगलमय हो जाता है.
अमरूद को ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माना गया है. क्योंकि गणेश जी स्वयं ‘विघ्नहर्ता’ और ‘बुद्धि के देवता’ हैं, इसलिए अमरूद उनकी सादगी, पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक फल माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से अमरूद का भोग लगाता है, गणेश जी उस पर कृपा बरसाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. यह फल घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर वातावरण में सकारात्मकता लाता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर आप बुधवार के दिन पूजा करते समय गणेश जी के सामने अमरूद के दो या चार टुकड़े चढ़ाकर ‘ॐ गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें, तो घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन-संबंधी परेशानियां भी दूर होती हैं और व्यापार में प्रगति होती है. कई भक्तों का विश्वास है कि जो व्यक्ति हर बुधवार बप्पा को अमरूद अर्पित करता है, उसके जीवन में कोई विघ्न नहीं आता और सभी काम सुचारू रूप से पूरे होते हैं.
अमरूद न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक बेहद पौष्टिक फल भी है. इसमें विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं और त्वचा को भी निखारते हैं. यही कारण है कि इसे बप्पा का प्रिय फल माना गया है. क्योंकि गणेश जी स्वयं स्वास्थ्य, सौभाग्य और मानसिक शांति के प्रतीक हैं.
इसलिए अगर आप भी गणेश जी की पूजा करते हैं, तो इस बुधवार से ही अमरूद को प्रसाद में शामिल करें. पूजा के बाद इस फल को परिवार के सभी सदस्यों में बांटें, ताकि सबको बप्पा का आशीर्वाद मिले. ध्यान रखें कि अमरूद को काटकर साफ बर्तन में रखें और पूरे मन से गणेश जी को अर्पित करें. ऐसा करने से बप्पा प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन में खुशियों, सफलता और सौभाग्य का प्रवाह होता है. अगली बार जब भी आप बुधवार की पूजा करें या गणेश चतुर्थी मनाएं, तो मोदक के साथ अमरूद का भोग जरूर लगाएं, क्योंकि यही वह फल है जो बप्पा को सबसे प्रिय है और आपके जीवन में सच्ची मंगलता लाता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें







