Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

ganesh visarjan 2025 Niyam On Anant Chaturdashi Do not make these mistakes during Ganesh Visarjan | गणेश विसर्जन के दौरान ना करें ये गलतियां और इन बातों का रखें विशेष ध्यान, तभी मिलेगा 10 दिन की पूजा का फल


Last Updated:

Ganpati Visarjan 2025 Niyam: अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन का दिन अत्यंत पवित्र माना जाता है. शास्त्रों और परंपराओं में गणेश विसर्जन को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से पुण्य मिलता है. साथ ही तभी प…और पढ़ें

गणेश विसर्जन के दौरान ना करें ये गलतियां और इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Ganesh Visarjan Niyam On Anant Chaturdashi: 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन विसर्जन के साथ ही गणेशोत्सव 2025 का समापन भी हो जाएगा. अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणेशजी का विसर्जन किया जाता है. गणेश विसर्जन का क्षण खुशी और उदासी का मिला जुला मिश्रण होता है. गणेशजी के भक्त चतुर्थी तिथि को घर और पंडाल में बप्पा को लाते हैं और 10 दिन तक पूजा अर्चना करते हैं और चतुर्दशी तिथि के दिन विसर्जन कर दिया जाता है. लेकिन कई बार विसर्जन वाले दिन काम इतने ज्यादा होते हैं कि जाने अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे 10 दिन की पूजा का फल नहीं मिल पाता. इसलिए विसर्जन के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

गणेश विसर्जन 2025

10 दिन तक चलने वाले इस महाउत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा के विसर्जन के साथ होता है. गणेशजी की विदाई करते समय पूरे परिवार उदास हो जाता है और अगले बरस तू जल्दी आ की कामना करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस तरह आदर सत्कार के साथ बप्पा को घर लाया जाता है, उसी तरह अनंत चतुर्दशी के दिन विधि विधान के साथ पवित्र जलाशय और नदी में विसर्जित कर दिया जाता है. मान्यता है कि गणेशजी की पूजा अर्चना कर विदा करने से सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और हर परेशानी से मुक्ति मिलती है.

गणेश विसर्जन के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान

विसर्जन से पहले घर या पंडाल में गणेशजी की पूजा अर्चना अवश्य करें. साथ ही गणेशजी को फल, फूल, मोदक भी अर्पित करें.
कई लोग विसर्जन से पहले ही एक पोटली बना लेते हैं और इन सभी वस्तुओं को गणेशजी के साथ विसर्जन कर देते हैं.
घर या पंडाल में से बप्पा को विदा करने से पहले गलती की क्षमा मांगे और मंगल कामना करें, तभी बप्पा की विदाई करें.
गणेशजी को घर से विदा करने से पहले पूरे घर में एक बार अवश्य घुमा लें और सभी आशीर्वाद भी लें.
घर की चौखट से निकलते समय गणेशजी का मुख घर की तरफ कर दें और पीठ बाहर की तरफ कर दें. इसी तरह विसर्जन की जगह ले जाएं.
विसर्जन को ले जाने वाली मूर्ति खंडित ना हो, इस बात का ध्यान रखें. खंडित मूर्ति का विसर्जन अशुभ माना जाता है.
जल्दबाजी में विसर्जन ना करें. विसर्जन से पहले मूर्ति को रखकर अंतिम बार पूजा आरती करें और क्षमा याचना करें.
मूर्ति को एक साथ पानी में ना डालें, सम्मानपूर्वक धीरे धीरे प्रवाहित कर दें.
विसर्जन की बची हुई चीजों को इधर उधर ना फेंके, बची हुई चीजों को मिट्टी में दबा दें या फिर किसी जगह पर रख दें.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गणेश विसर्जन के दौरान ना करें ये गलतियां और इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img