Friday, November 14, 2025
21 C
Surat

Garuda Purana: मनुष्य को कंगाल कर देती हैं ये 5 आदतें, ले जाती हैं नरक के द्वार, आज ही बना लें इनसे दूरी


Last Updated:

Garuda Purana: गरुड़ पुराण सुनकर व्यक्ति चाहे तो अपने कर्मों को बदल सकता है क्योंकि इस पुराण में ऐसी कई बातें हैं जो उसके जीवन को बदल सकती हैं.

मनुष्य को कंगाल कर देती हैं ये 5 आदतें, ले जाती हैं नरक के द्वार, बना लें दूरी

Garuda Purana: मनुष्य को कंगाल कर देती हैं ये 5 आदतें, ले जाती हैं नरक के द्वार, आज ही बना लें इनसे दूरी

हाइलाइट्स

  • देर तक सोने से जीवन में सफलता नहीं मिलती.
  • प्रतिदिन स्नान न करने से दरिद्रता आती है.
  • रसोई गंदी रखने से धन नहीं टिकता.

Garuda Purana: हिंदू धर्म में कुल 18 पुराणों का वर्णन है. इन पुराणों में से एक है गरुड़ पुराण. ये एक ऐसा ग्रंथ है जो मनुष्य के कर्म और उसके आधार पर मिलने वाले अच्छे और बुरे परिणाम को बताता है. जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी आत्मा को शांति पहुंचाने के लिए घर में 13 दिन तक गरुड़ पुराण का पाठ किया जाता है. गरुड़ पुराण सुनकर व्यक्ति चाहे तो अपने कर्मों को बदल सकता है क्योंकि इस पुराण में ऐसी कई बातें हैं जो उसके जीवन को बदल सकती हैं.

आपको बता दें कि गरुड़ पुराण में ऐसी कई आदतों का भी जिक्र किया गया है, जो कि मनुष्य को कंगाली की तरफ ले जाती है. अगर समय रहते इन्हें बदला नहीं गया तो व्यक्ति घोर नर्क को भोगता है और उसकी आत्मा को बहुत कष्टों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं भगवताचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री से जानते हैं कि आखिर वो ऐसी कौन सी आदतें हैं जो कि मनुष्य को नरक के द्वार पर पहुंचाती है औ जीते जी कंगाली की ओर ले जाती है.

देर तक सोना
आलस्य हर इंसान के जीवन का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. जो व्यक्ति रात को देर से सोता है और सुबह देर से उठता है वह कभी अपने जीवन में सफल नहीं होता. सुबह जल्दी उठने से न केवल आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि आप अपने कीमती समय का सदुपयोग भी कर पाएंगे. सुबह जल्दी उठने की आदत मनुष्य को उसकी मनचाहे वस्तुएं पाने में भी मददगार साबित होती हैं.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में अचानक तोते का आना, सहित धन प्राप्ति से पहले मिलते हैं ये विशेष संकेत, समझ लें जल्द शरू होने वाले हैं अच्छे दिन

निर्मल तन और निर्मल मन
गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोग जो प्रतिदिन स्नान नहीं करते और गंदगी के साथ रहते हैं वह दरिद्र होते हैं. दरिद्र व्यक्ति के पास लक्ष्मी नहीं आती और उन्हें बार बार असफलता का सामना करना पड़ता है. प्रतिदिन स्नान करने वाले और साफ सफाई रखने वाले के पास मां लक्ष्मी वास करती है. शास्त्रों का मत है कि मनुष्य को सूर्योदय के पहले उठकर स्नान कर लेना चाहिए और भगवान का ध्यान करना चाहिए.

रसोई को रखें साफ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात में कभी भी रसोई गंदी नहीं छोड़नी चाहिए.व्यक्ति को चाहिए कि वह रात को सोने से पहले रसोई को सुव्यवस्थित करे और झूठे बर्तनों को अवश्य धोकर रखे. गरुड़ पुराण के अनुसार जिस घर की रसोई गंदी होती है वहां धन नहीं टिकता और नकारात्मक शक्तियों का वास होता है.

लालच से बचें
लालच एक बुरी बला है ये तो आपने कभी न कभी सुना होगा लेकिन शायद ही आप जानते हों कि ये लालच ही आपकी सफलता की सबसे बड़ी बाधा है.गरुड़ पुराण के अनुसार लालची व्यक्ति कभी सुखी नहीं हो सकता.ऐसा व्यक्ति हमेशा दूसरों के धन पर नजर रखता है और अपने सुखी जीवन से भी खुश नहीं होता.

यह भी पढ़ें- Gangaur Vrat 2025: मधुर वैवाहिक जीवन की है कामना, गणगौर के दिन करें ये सरल उपाय, मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद

निंदा करने से बचें
गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोग जो दूसरों की निंदा करते हों मां लक्ष्मी उनपर कभी प्रसन्न नहीं होती. निंदा करने वाला व्यक्ति कभी सकारात्मक नहीं सोचता और नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. उसका मन हमेशा अशांत रहता है और उसकी यह आदत उसे कंगाली की और ले जाती है.

homedharm

मनुष्य को कंगाल कर देती हैं ये 5 आदतें, ले जाती हैं नरक के द्वार, बना लें दूरी

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 15 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 15, 2025, 00:23 ISTAaj ka Vrishchik...

Instant Poha Suji Breakfast। झटपट ब्रेकफास्ट आइडिया

Instant Poha Suji Breakfast: सुबह या शाम के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img