कोल्हापुर: अभी सब न्यू ईयर के मूड में हैं. हम में से कई लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि नया साल कैसे जाएगा. आज हम जानेंगे ज्योतिष की तीसरी राशि, मिथुन के बारे में कि नया साल मिथुन राशि के लोगों के लिए करियर, व्यापार, रिश्ते, सेहत और धर्म जैसे सभी पहलुओं से कैसा रहेगा? इस बारे में कोल्हापुर के ज्योतिषी राहुल कदम ने जानकारी दी है.
मिथुन राशि के व्यक्तित्व गुण
मिथुन राशि को ज्योतिष में तीसरी राशि माना जाता है. यह राशि बुध ग्रह की होती है, जो वायु तत्व की है और द्वैध स्वभाव की होती है. बुध ग्रह को ज्योतिष में बुद्धि और वाणी का कारण माना जाता है. सूर्य को राजा, मंगल को सेनापति और बुध को ग्रहों में राजकुमार कहा जाता है. इन लोगों का मानसिकता राजकुमार जैसी होती है. इस राशि के लोग खेलने-हसने, किसी भी बात को सीरियसली न लेना, और जीवन को हल्के में लेना पसंद करते हैं.
हमेशा मुस्कराने वाले, शरारती, ये लोग जवान से लेकर बूढ़े तक सक्रिय रहते हैं और इनके दोस्त बहुत होते हैं. हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहना और किसी को भी न नहीं कह पाना, यह इस राशि का एक खास गुण है. इनके स्वभाव में ढीला रवैया होता है. ये किसी भी चीज पर पक्का निर्णय नहीं ले पाते, जिससे जीवन में कई मौके खो देते हैं. अपनी मुस्कराते हुए व्यक्तित्व और उम्र से छोटे दिखने की वजह से ये हमेशा अपने आसपास के लोगों पर प्रभाव डालते हैं. ज्योतिषी राहुल कदम का कहना है कि ये लोग हमेशा इधर-उधर घूमना पसंद करते हैं क्योंकि ये वायु तत्व की राशि हैं.
लापरवाह व्यवहार से नुकसान
ज्योतिष में वायु तत्व की राशि को बौद्धिक राशि माना जाता है, इसलिए ये लोग बौद्धिक क्षेत्र में काम करते हुए नजर आते हैं. ये अपने व्यवहार में चालाक होते हैं, लेकिन शिक्षा के मामले में उतने तेज नहीं होते क्योंकि ये एक जगह स्थिर नहीं रहते. ज्योतिषी राहुल कदम बताते हैं कि इनकी जिद्दी प्रवृत्ति की वजह से अकादमिक नुकसान अक्सर होते हैं.
मूलांक 4 वालों के लिए 2025 कैसा रहेगा? जानिए अगले साल राहु और मंगल का कैसा रहेगा असर
आने वाला साल कैसा रहेगा?
आने वाला 2025 का साल सभी दृष्टिकोण से फायदेमंद रहेगा. इस साल जो ग्रह परिवर्तन होंगे, वे साल के मध्य के बाद बदलाव लाएंगे. इसीलिए इस राशि को शुभ ग्रहों के फल लंबे समय तक मिलेंगे. 29 मार्च 2025 को शनि अपनी राशि बदलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा. शनि के इस गोचर से आपके व्यापार और नौकरी में अच्छे बदलाव आएंगे.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 14:10 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.