Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Gemstone Benefits : इस दुर्लभ मोती को पहनते ही गुस्सा हो जाता है गायब! व्यावसायिक घाटा और अनहोनी से होगा बचाव, जानें और भी बातें


Last Updated:

ब्लैक पर्ल दुर्लभ और आकर्षक काला मोती है, जो धन, शांति और सौभाग्य लाता है. यह व्यापार, स्वास्थ्य और घरेलू समस्याओं का समाधान करता है. गुस्सा शांत करता है और अनहोनी से बचाता है.

इस दुर्लभ काले मोती को पहनते ही गुस्सा हो जाता है गायब! जानें अन्य फायदे

हाइलाइट्स

  • ब्लैक पर्ल दुर्लभ और आकर्षक काला मोती है.
  • यह व्यापार, स्वास्थ्य और घरेलू समस्याओं का समाधान करता है.
  • ब्लैक पर्ल गुस्सा शांत करता है और अनहोनी से बचाता है.

Gemstone Benefits : ज्योतिष विज्ञान की प्रमुख शाखा है रत्न शास्त्र. रत्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में आ रही तमाम तरह की कठिनाइयों का निराकरण रत्न चिकित्सा के माध्यम से किया जा सकता है. व्यक्ति के जीवन में व्यापार की समस्या हो या घरेलू समस्या. बार बार नजर लगजाने से स्वास्थ्य औऱ व्यापार में दिक्कतें आ रही हों. हर तरह की समस्या का समाधान रत्नो के माध्यम से किया जा सकता है.आज हम इन समस्याओं से मुक्ति के लिये ब्लैक पर्ल नामक स्टोन के बारे में जानते हैं. जिसके पहनते ही इस तरह की तमाम समस्या खत्म हो जाती हैं.

ब्लैक पर्ल : गहरे और आकर्षक काले मोती ने कई पुरुषों और महिलाओं की कल्पना को आकर्षित किया है. काले मोती सुनहरे और सफ़ेद मोतियों से सौ गुना दुर्लभ हैं. काले मोती सबसे दुर्लभ मोती हैं. सभी मोतियों में से इनमें सबसे ज़्यादा चमक होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, काले मोती का संबंध धन और जीवन में शांति से है. काले मोती पहनने के लाभ ऐसा कहा जाता है कि काला मोती पहनने वाले के जीवन में सौभाग्य और समृद्धि लाता है.

Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क

जीवन में अनहोनी से बचाता है : काला मोती लोगों अचानक मृत्यु, दुर्घटनाओं और अनहोनी से बचाता है. जो लोग व्यापार में नुकसान या वित्तीय संकट से पीड़ित हैं, उन्हें यह मोती पहनना चाहिए. इस मोती को पहनने के बाद महिलाओं में आत्मविश्वास और सुंदरता की भावना बढ़ती है. ज्योतिष के अनुसार, काले मोती में उपचारात्मक गुण होते हैं जो मानव शरीर के भीतर बीमारी या रोगों को ठीक कर सकते हैं.

गुस्सा शांत करता है : यह मोती पहनने वाले के गुस्से और क्रोध को भी शांत करता है. यह अपने पहनने वाले को आशावादी बनाता है और किसी भी निराशावादी विचारों को दूर करता है. इस मोती को पहनने से गर्भवती महिलाओं को बुरी नजर से भी सुरक्षा मिलती है.

स्वास्थ्य में लाभदायक : ब्लैक पर्ल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है. यह पाचन संबंधी बीमारियों, हार्मोनल विकारों, माइग्रेन, सिरदर्द और थकावट जैसी बीमारियों से राहत प्रदान करता है. यह एलर्जी और उसके प्रभावों को कम करने में भी मदद करता है. यह सामान्य सर्दी, श्वसन संक्रमण और ब्रोंकाइटिस को ठीक करता है.

homeastro

इस दुर्लभ काले मोती को पहनते ही गुस्सा हो जाता है गायब! जानें अन्य फायदे

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img