Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

Get Rid of Prison jail yog in horoscope | जन्म कुंडली में बंधन योग और जेल जाने के कारण


Last Updated:

Jail Yog In Kundali : जन्म कुंडली में बंधन योग, राहु, मंगल और शनि ग्रह की स्थिति व्यक्ति को जेल यात्रा का कारण बन सकती है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान भी जेल जाने की संभावना होती है.

ग्रहों की ऐसी स्थिति भेज देती है जेल, जानें जेल योग और उससे बचने के उपाय

जन्म कुंडली में जेल जाने के कारण.

हाइलाइट्स

  • बंधन योग से व्यक्ति को जेल जाने का योग बनता है.
  • राहु, मंगल और शनि ग्रह जेल यात्रा के लिए जिम्मेदार होते हैं.
  • शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान भी जेल जाने की संभावना होती है.

Jail Yog In Kundali : कोई भी व्यक्ति जेल जाना नहीं चाहता है. पर व्यक्ति अपने जीवन में सुख,शांति और समृद्धि चाहता है. यदि किसी के जीवन में जेल जाने की स्थिति बनने लगती है तो बड़े-बड़े शूरमाओं के भी पसीने छूट जाते हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े तक जेल जाने के नाम पर डर जाते हैं. कुछ लोगों की जन्म कुंडली में जेल जाने का योग होता है. जन्म कुंडली के लग्न चार्ट में ग्रहों की कुछ ऐसी स्थिति होती है जिसकी वजह से अचानक ही व्यक्ति को जेल जाना पड़ जाता है. आइये विस्तार से जानते हैं कि कौन से वह योग हैं, जिनकी वजह से व्यक्ति को जेल का सफर करना पड़ता है.

बंधन योग : यह जन्म कुंडली में बहुत ही खतरनाक योग है. जब लग्न कुंडली के दूसरे,पांचवें नवे भाव में कोई पीड़ित ग्रह हो या 12वे भाव में आकरक ग्रह एवं पीड़ित शनि बैठा हो तब बंधन योग बनता है.इस योग के बनने से व्यक्ति के जेल जाने का योग बनता है. बंधन योग से प्रभावित व्यक्ति अचानक ही कुछ ऐसा कर देता है जिसकी वजह से उसे जेल की यात्रा करनी पड़ती है.

Vastu Shastra for Clutter : घर में ना रखें कबाड़, इन दिशाओं में रखने से हो सकते हैं बर्बाद! जानें वास्तु टिप्स

यह ग्रह भी हैं जिम्मेदार : जन्म कुंडली में राहु,मंगल और शनि ग्रह के अलावा चौथे भाव का पीड़ित होना व्यक्ति के जेल जाने का योग बनाता है. शनि की साडेसाती और ढैया के दौरान भी व्यक्ति पीड़ित ग्रहों की दशा आदि में जेल यात्रा कर सकता है.जब कुंडली में राहू ग्रह सक्रिय हो जाता है तब व्यक्ति सही फैसले नहीं ले पाता और मंगल, शनि अथवा साढ़ेसाती आदि की बजह से जेल चला जाता है.

जेल से बचने के उपाय :

  1. जेल जाने से बचने के लिए आपको अपने जीवन में कड़े अनुशासन का पालन करना चाहिए. सभी राजकीय और केंद्र सरकारी नियमों का भी पालन करना चाहिए इससे शनिदेव प्रसन्न रहते हैं.
  2. जेल योग को निष्प्रभावी बनाने के लिए आपको दैनिक रूप से हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.
  3. काल भैरव की उपासना करने के साथ-साथ उन्हें शराब का भोग लगाना चाहिए. इससे बंधन योग से मुक्ति मिल जाती है.
  4. मां बगलामुखी की आराधना एवं पूजा से जेल योग निष्प्रभावी होता है.
homeastro

ग्रहों की ऐसी स्थिति भेज देती है जेल, जानें जेल योग और उससे बचने के उपाय

Hot this week

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img