Jha हर किसी का उसका एक सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो. वहीं नये घर मे प्रवेश करने से पहले पूजा आराधना की जाती है. यानी की गृह प्रवेश किया जाता है. घर में गृह प्रवेश करने से पहले पूजा पाठ करने से सभी नकरात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है, लेकिन गृह प्रवेश करने के लिए शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त देखा जाता है. वहीं अभी फिलहाल खरमास का महीना चल रहा है और खरमास में कोई भी मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है. नये साल मे गृह प्रवेश की शुभ तिथि क्या रहने वाली है. जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य ?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि कई प्रकार के मांगलिक कार्य में से एक गृह प्रवेश भी आता है. बिना गृह प्रवेश किए हुए नए घर में वास करना शुभ नहीं माना जाता है. घर में गृह प्रवेश करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके साथ ही गृह प्रवेश के दिन वास्तु शांति पाठ भी होता है. वास्तु शांति पाठ होने से घर में वास्तु दोष की समाप्ति हो जाती है. इससे घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. साथ ही सभी देवी देवताओं का वास होता है.
नये साल मे इस दिन से शुरु हो रही है गृह प्रवेश
ज्योतिषाचार्य कहते है की स्नातन धर्म मे हमेशा कोई भी कार्य शुभ तिथि देखकर ही किया जाता है, चाहे जो भी मांगलिक कार्य हो. वहीं गृह प्रवेश हमेशा शुभ तिथि देखकर ही किया जाता .है नए साल में 15 जनवरी के बाद से ही खरमास की समाप्ति के बाद कोई शुभ मांगलिक कार्य की शुरुआत हो सकती है. गृह प्रवेश के लिए जनवरी महीने में कोई भी शुभ तारीख नहीं है. ग्रह नक्षत्र के हिसाब से फरवरी के महीने में 06,07,08,14 15,17 इन तिथियों मे गृह प्रवेश के लिए उत्तम तिथि है. वहीं किसी भी महीने के नवमी और चतुर्दशी, अमवास्या, पूर्णिमा और शनिवार को गृह प्रवेश नहीं किया जाता है अशुभ प्रभाव पड़ सकता है.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 14:16 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.