Thursday, September 25, 2025
30 C
Surat

Ground Report : क्या अयोध्या में आ चुका है रामराज्य? कौन पहुंचा त्रेतायुग, कौन कितना खुश



अयोध्या. क्या अयोध्या में रामराज्य आ चुका है. चर्चा तो कुछ ऐसी ही है. बीते साल 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान हुए थे. उनके विराजमान होने के बाद से देश-दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं. चूंकि अब रामलला के मंदिर में विराजमान होने को एक वर्ष पूरा होने वाला है. ऐसे में अयोध्यावासियों का कहना है कि उनके यहां रामराज्य आ चुका है.

यहां आने वाले श्रद्धालु भी अयोध्या आकर प्रफुल्लित हैं. उनका कहना है कि लोग त्रेतायुग की अयोध्या की परिकल्पना पूरी होते देख रहे हैं. रामलला विराजमान हो चुके हैं और रामराज्य की शुरुआत हो चुकी है. स्थानीय संतों के अनुसार, जिस दिन अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हुए हैं, उसी दिन से राम राज्य की शुरुआत हो गई है. उसी दिन से अयोध्या की तस्वीर बदल गई है. आज पूरी अयोध्या भक्ति भाव में सराबोर है.

बदल गई सूरत
वरिष्ठ पत्रकार कमलाकांत सुंदरम कहते हैं कि राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या की सूरत बदल गई है. इस वक्त अयोध्या में 30 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं. राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में सड़कें चौड़ी हुईं. रेलवे स्टेशन बना. बस स्टैंड बना. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना. लोगों का आवागमन बढ़ा है. रामराज्य की शुरुआत हो चुकी है.

क्या बोले संत
स्थानीय संत वरुण दास कहते हैं कि प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पूरा विश्व अयोध्या आने लगा. पहले सबसे ज्यादा लोग आगरा जाते थे. अब पहली पसंद अयोध्या है. यही रामराज्य है. जब राम की तरफ लोग चलें, वही रामराज्य है. अयोध्या में पर्यटन और तीर्थाटन दोनों हो रहा है. देश प्रगति की ओर है.

क्या बोले श्रद्धालु
व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता बताते हैं कि उन लोगों का व्यापार अच्छा चल रहा है. पहले से बढ़िया काम हो रहा है. यही रामराज्य की परिकल्पना है. श्रद्धालु पीयूष कहते हैं कि आज अयोध्या में रामराज्य की परिकल्पना साकार हो रही है. हम झारखंड से आए हैं. प्रभु राम के दर्शन से मन प्रफुल्लित है. यही रामराज्य है.

Hot this week

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...

Topics

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img