मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक विंध्य कॉरिडोर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. लगभग एक सप्ताह में कार्यदायी संस्था बचे हुए कार्य को पूरा करके पर्यटन विभाग को हैंडओवर कर देगी. मां विंध्यवासिनी धाम को नव्य और भव्य बनाने के लिए 2021 में कॉरिडोर का निर्माण शुरू हुआ था. दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह तक निर्माण पूरा हो जाएगा. कॉरिडोर में भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही सुगम आवागमन के लिए गलियों का कायाकल्प किया गया है.
331 करोड़ से बन रहा है कॉरीडोर
मां विंध्यवासिनी धाम को दिव्य बनाने के लिए 331 करोड़ की लागत से कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. यहां चार प्रमुख मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाया गया है. नई वीआईपी, पुरानी वीआईपी, थाना वाली गली और पक्काघाट गली पर गेट का निर्माण पूरा हो गया है. मां के मुख्य मंदिर के चारों तरफ 50 फीट चौड़ा परिक्रमा पथ बनाया गया है. परिक्रमा पथ का निर्माण पूर्ण हो चुका है. दो मंजिला परिक्रमा पथ में लिफ्ट लगाया गया है. ताकि बुजुर्ग भी आसानी से आ जा सकें.
श्रद्धालुओं की हर सुविधा का रखा गया है ख्याल
धाम को जोड़ने वाली प्रमुख गलियों का कायाकल्प व फसाड़ का काम भी लगभग पूरा हो गया है. परिक्रमा पथ में भक्तों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. अत्याधुनिक फायर सिस्टम के साथ ही शुद्ध पेयजल, शौचालय और पुलिस बूथ भी बनाया गया है. बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों को श्रद्धालु दिक्कत होने पर सूचित कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने बदल दी तस्वीर
वहीं, स्थानीय गगन उपाध्याय ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि कॉरिडोर बनने के बाद सुविधाएं बढ़ गई हैं. गालियां चौड़ी हो गई हैं. आने और जाने में कोई परेशानी नहीं होती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं कि उनकी बदौलत भव्य व दिव्य कॉरिडोर का सपना साकार हुआ है. अब कोई दिक्कत नहीं हो रही है. वहीं, सुनील कुमार ने बताया कि पहले बहुत परेशानी होती थी. आने और जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. पहले दो से तीन घंटे लाइन में लगना पड़ता था. अब महज 15 मिनट में दर्शन हो जाता है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं.
अच्छे से हो रहा है दर्शन
रीता देवी ने बताया कि बेहद आसानी से मां का दर्शन हुआ है. मन काफी प्रसन्न है. पहले मंदिर में बहुत भीड़ रहती थी. धाम को जोड़ने के लिए सिर्फ गली थी. अब चौड़ी सड़के हैं. बेहद सुगमता से आकर दर्शन कर सकते हैं. सुनीता देवी ने कहा कि पहले लाइन में लगने में बाद धक्का खाना पड़ता था, लेकिन अब बिना पंडा के सहयोग के दर्शन पूजन भक्त कर सकते हैं. अब कोई परेशानी किसी भी भक्त को नहीं होती है.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 06:03 IST