Monday, October 6, 2025
25 C
Surat

Hans Mahapurush Rajyog: 100 वर्ष बाद ग्रहों का दुर्लभ योग…इन 3 राशियों पर बरसेगी कृपा, धन-तरक्की का आएगा तूफान


Last Updated:

Hans Mahapurush Rajyog: दिवाली पर 100 साल बाद बनने वाला हंस महापुरुष राजयोग तुला, कर्क और वृश्चिक राशि के लिए शुभ रहेगा. पंडित शत्रुघ्न झा ने सफलता, समृद्धि और सम्मान के संकेत दिए हैं.

ख़बरें फटाफट

100 वर्ष बाद ग्रहों का दुर्लभ योग...इन 3 राशियों पर बरसेगी कृपाकरीब सौ साल बाद बनने वाला है यह योग

जमुई: इस साल दिवाली पर एक विशेष योग बनने वाला है, जो करीब 100 साल बाद बनेगा. इस योग के कारण 3 राशियों के जीवन में बड़े बदलाव आएंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि इस दिवाली गुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में वक्री होकर हंस महापुरुष राजयोग का निर्माण करेंगे. यह दुर्लभ योग दिवाली से ठीक पहले 20 अक्टूबर को बनेगा.

गुरु बृहस्पति का कर्क राशि में प्रवेश

ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि जब गुरु बृहस्पति कर्क राशि में प्रवेश करते हैं, तो व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य, ज्ञान और समृद्धि आती है. इस बार गुरु के वक्री रहते हुए कर्क में आने से यह प्रभाव और भी शक्तिशाली होगा. इस योग के कारण तुला, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. इन राशियों के जीवन में दीर्घकालिक सफलता, करियर ग्रोथ, और आर्थिक उन्नति के संकेत दिखेंगे.

तुला राशि के दशम भाव में योग

पंडित झा ने बताया कि तुला राशि वालों के लिए यह योग दशम भाव में बनेगा, जो कार्य और प्रतिष्ठा का भाव होता है. इन जातकों को नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. सामाजिक स्तर पर सम्मान बढ़ेगा और लोगों के बीच उनकी बातों को महत्व मिलेगा. कारोबार करने वालों को आर्थिक फायदा होगा और रुके हुए सौदे पूरे हो सकते हैं. इस दौरान धन की बचत बढ़ेगी और लव लाइफ में स्थिरता आएगी. वैवाहिक संबंधों में भी सकारात्मकता रहेगी.

कर्क राशि में प्रभावशाली योग

कर्क राशि वालों के लिए यह योग सबसे प्रभावशाली रहेगा क्योंकि यह उनके लग्न भाव में बनेगा. इससे आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में निखार आएगा. मेहनत का फल मिलेगा, मान-सम्मान बढ़ेगा और रुके हुए काम पूरे होंगे. व्यापारियों को नए अनुबंध मिलने के योग हैं, जबकि अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.

वृश्चिक राशि में नवम भाव का योग

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह हंस महापुरुष योग नवम भाव में सक्रिय रहेगा, जो भाग्य और धर्म का घर होता है. इस अवधि में किस्मत इनका साथ देगी. पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि इस योग के प्रभाव से जातकों में आध्यात्मिकता की भावना प्रबल होगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी और लंबी यात्राओं के योग बनेंगे. जो कार्य लंबे समय से रुके हैं, वे पूरे होंगे. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना है. पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी और माता-पिता का सहयोग मिलेगा.

100 साल बाद बनने वाला हंस महापुरुष राजयोग इन 3 राशियों के जीवन में नई ऊर्जा और उन्नति का संचार करेगा. पंडित झा ने सलाह दी है कि इस अवधि में पूजा-पाठ, दान और गुरुजनों का सम्मान करने से शुभ फल कई गुना बढ़ जाएंगे.

homedharm

100 वर्ष बाद ग्रहों का दुर्लभ योग…इन 3 राशियों पर बरसेगी कृपा

Hot this week

Topics

सोमवार को करें भगवान शिव की आरती, मंदिर में जरूर चढ़ाएं ये चीज, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

https://www.youtube.com/watch?v=SMv8gp3I4Aoधर्म सोमवार का दिन भगवान शिव की भक्ति के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img