Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर करें इन सिद्ध मंत्रों का जाप, प्रभु बनाएंगे हर बिगड़े काम, मिलेगा आशीर्वाद


Hanuman Janmotsav 2025: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. पंचांग के अनुसार, इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर जातक को सुख-समृद्धि व निरोगी काया प्राप्त होती है.

इसके अलावा माना जाता है कि अगर इस विशेष दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप किया जाए तो विशेष कृपा प्राप्त होती है. वहीं अगर पूरी श्रृद्धाभाव से बजरंगबली के 108 नामों का जाप किया जाए तो इससे ना सिर्फ व्यक्तियों के जीवन में कष्ट कटते हैं बल्कि कुंडली से अशुभ ग्रहों के प्रभाव के साथ मंगल दोष से भी राहत मिलती है. आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा से हनुमान जी के 108 नाम जो कि भक्तों के कष्टों को दूर कर सकते हैं.

।।हनुमान जी के 108 नाम।।

ॐ जगद्गुरवे नमः
ॐ अक्षघ्नाय नमः
ॐ जगन्नेत्रे नमः
ॐ जगन्नाथाय नमः
ॐ जगदीशाय नमः
ॐ जनेश्वराय नमः
ॐ जगद्धिताय नमः
ॐ हरये नमः
ॐ श्रीशाय नमः
ॐ गरुडस्मयभञ्जनाय नमः
ॐ पार्थध्वजाय नमः
ॐ वायुपुत्राय नमः
ॐ अमितपुच्छाय नमः
ॐ अमितविक्रमाय नमः

ॐ ब्रह्मपुच्छाय नमः
ॐ परब्रह्मपुच्छाय नमः
ॐ रामेष्टकारकाय नमः
ॐ सुग्रीवादियुताय नमः
ॐ ज्ञानिने नमः
ॐ वानराय नमः
ॐ वानरेश्वराय नमः
ॐ कल्पस्थायिने नमः
ॐ चिरञ्जीविने नमः
ॐ तपनाय नमः
ॐ सदाशिवाय नमः
ॐ सन्नतये नमः
ॐ सद्गतये नमः
ॐ भुक्तिमुक्तिदाय नमः
ॐ कीर्तिदायकाय नमः
ॐ कीर्तये नमः
ॐ कीर्तिप्रदाय नमः

ॐ समुद्राय नमः
ॐ श्रीप्रदाय नमः
ॐ शिवाय नमः
ॐ भक्तोदयाय नमः
ॐ भक्तगम्याय नमः
ॐ भक्तभाग्यप्रदायकाय नमः
ॐ उदधिक्रमणाय नमः
ॐ देवाय नमः
ॐ संसारभयनाशनाय नमः
ॐ वार्धिबन्धनकृते नमः
ॐ विश्वजेत्रे नमः
ॐ विश्वप्रतिष्ठिताय नमः
ॐ लङ्कारये नमः
ॐ कालपुरुषाय नमः
ॐ लङ्केशगृहभञ्जनाय नमः
ॐ भूतावासाय नमः
ॐ वासुदेवाय नमः
ॐ वसवे नमः
ॐ त्रिभुवनेश्वराय नमः
ॐ श्रीरामरूपाय नमः
ॐ कृष्णाय नमः
ॐ लङ्काप्रासादभञ्जकाय नमः

ॐ कृष्णाय नमः
ॐ कृष्णस्तुताय नमः
ॐ शान्ताय नमः
ॐ शान्तिदाय नमः
ॐ विश्वपावनाय नमः
ॐ विश्वभोक्त्रे नमः
ॐ मारघ्नाय नमः
ॐ ब्रह्मचारिणे नमः
ॐ जितेन्द्रियाय नमः
ॐ ऊर्ध्वगाय नमः
ॐ लाङ्गुलिने नमः
ॐ मालिने नमः

ॐ लाङ्गूलाहतराक्षसाय नमः
ॐ समीरतनुजाय नमः
ॐ वीराय नमः
ॐ वीरताराय नमः
ॐ जयप्रदाय नमः
ॐ जगन्मङ्गलदाय नमः
ॐ पुण्याय नमः
ॐ पुण्यश्रवणकीर्तनाय नमः
ॐ पुण्यकीर्तये नमः
ॐ पुण्यगतये नमः

यह भी पढ़ें- Sabarimala Mandir Usha Puja: क्या है सबरीमाला मंदिर में की जाने वाली ऊषा पूजा? जानें कब होती है पूजा और क्या मिलते हैं लाभ

ॐ जगत्पावनापावनाय नमः
ॐ देवेशाय नमः
ॐ जितमाराय नमः
ॐ रामभक्तिविधायकाय नमः
ॐ ध्यात्रे नमः
ॐ ध्येयाय नमः
ॐ लयाय नमः
ॐ साक्षिणे नमः
ॐ चेतसे नमः
ॐ चैतन्यविग्रहाय नमः
ॐ ज्ञानदाय नमः
ॐ प्राणदाय नमः
ॐ प्राणाय नमः
ॐ जगत्प्राणाय नमः
ॐ समीरणाय नमः
ॐ विभीषणप्रियाय नमः

ॐ शूराय नमः
ॐ पिप्पलाश्रयसिद्धिदाय नमः
ॐ सिद्धाय नमः
ॐ सिद्धाश्रयाय नमः
ॐ कालाय नमः
ॐ महोक्षाय नमः
ॐ कालाजान्तकाय नमः
ॐ लङ्केशनिधनाय नमः
ॐ स्थायिने नमः

यह भी पढ़ें- Pradosh Vrat 2025: मनचाहे वर की है कामना, तो कुंवारी कन्याएं कर सकती हैं प्रदोष व्रत, जानें विधि और उपाय

ॐ रामदूताय नमः
ॐ शाकिनीजीवहारकाय नमः
ॐ बुबुकारहतारातये नमः
ॐ गर्वपर्वतप्रमर्दनाय नमः
ॐ हेतवे नमः
ॐ अहेतवे नमः
ॐ प्रांशवे नमः
ॐ विश्वभर्त्रे नमः

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img