अखंड सौभाग्य के लिए मनाई जाने वाली हरतालिका तीज 5 सितंबर को है या फिर 6 सितंबर को? दरअसल हरतालिका तीज के लिए जरूरी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 5 और 6 सितंबर दोनों दिन प्राप्त हो रही है. ऐसे में हरतालिका तीज की सही तारीख को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है. जिन सुहागन महिलाओं और विवाह योग्य युवतियों को व्रत रखना है, उनके लिए हरतालिका तीज की सही तारीख जानना आवश्यक है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं कि हरतालिका तीज की सही तारीख और पूजा मुहूर्त क्या है?
हरतालिका तीज की सही तारीख?
पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल तृतीया तिथि 5 सितंबर को दोपहर 12:21 बजे से लेकर 6 सितंबर को दोपहर 3:01 बजे तक है. मुहूर्त चिंतामणि के अनुसार व्रत के लिए उदयातिथि की गणना करते हैं. उदयातिथि का अर्थ है कि सूर्योदय के समय की तिथि.
यह भी पढ़ें: इन 3 चीजों के बिना अधूरी है हरतालिका तीज, व्रत भी हो सकता निष्फल! देखें पूजा सामग्री लिस्ट
इस आधार पर 5 सितंबर को सूर्योदय सुबह 06:01 बजे होगा और उस समय भाद्रपद शुक्ल द्वितीया तिथि होगी. तीज व्रत तृतीया तिथि में होगी. 6 सितंबर को सूर्योदय 06:02 बजे होगा और उस समय तृतीया तिथि विद्यमान होगी. ऐसे में हरतालिका तीज 6 सितंबर शुक्रवार को मनाई जाएगी और यह व्रत की सही तारीख है.
हरतालिका तीज 2024 पूजा मुहूर्त
हरतालिका तीज वाले दिन 6 सितंबर को सुबह में पूजा का मुहूर्त 6 बजकर 2 मिनट से 8 बजकर 33 मिनट तक है. जो व्रती इस समय में पूजा न कर पाएं, वे शाम को सूर्यास्त होने के बाद जब प्रदोष काल शुरू हो, तब कर सकती हैं. व्रत वाले दिन सूर्यास्त 06:36 बजे होगा. इस समय व्रती समूह में बैठकर हरतालिका तीज की व्रत कथा सुनती हैं. हरतालिका तीज के दिन अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक है.
यह भी पढ़ें: सितंबर में 3 बड़े ग्रहों का गोचर, 4 राशिवालों पर होगा शुभ प्रभाव, बढ़ेगी सुख-समृद्धि, नए मकान का योग!
हरतालिका तीज 2024 दिन का चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य मुहूर्त: सुबह में 06:02 बजे से 07:36 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: सुबह में 07:36 बजे से 09:10 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: सुबह में 09:10 बजे से 10:45 बजे तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: दोपहर में 12:19 बजे से 01:53 बजे तक
चर-सामान्य मुहूर्त: शाम में 05:02 बजे से 06:36 बजे तक
हरतालिका तीज 2024 अशुभ समय
हरतालिका तीज की पूजा अशुभ समय में नहीं करें. उस दिन विशेषकर राहुकाल में पूजा न करें. उस दिन राहुकाल सुबह 10:45 बजे से दोपहर 12:19 बजे तक है.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 11:11 IST