Saturday, December 7, 2024
24 C
Surat

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर पत्नी को रखना है व्रत, तो पति भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें नियम


हरतालिका तीज अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन के लिए मनाते हैं. हरतालिका तीज के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यह एक कठिन व्रत होता है क्योंकि इसमें सूर्योदय से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक अन्न, जल और फल का सेवन नहीं करते हैं. इस व्रत को निराहार​ किया जाता है. यह व्रत महिलाएं रखती हैं और उसके लिए कई नियम हैं, जिनका वह पालन करती हैं. लेकिन हरतालिका तीज के दिन पतियों को भी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस साल हरतालिका तीज 6 सितंबर को है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि हरतालिका तीज के दिन पति को कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.

हरतालिका तीज 2024: पति इन बातों का रखें ध्यान

1. पत्नी हरतालिका तीज का व्रत पति के लिए रखती है, इसलिए पति को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह उस दिन अपनी बातों या आचरण से उसे दुख न पहुंचाए. उस दिन लड़ाई-झगड़ा या वाद-विवाद न करें.

2. हरतालिका तीज के दिन पति को ता​मसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए. उस दिन शराब, मांस, मछली, लहसुन, प्याज आदि का उपयोग न करें.

यह भी पढ़ें: किस दिन है हरतालिक तीज? रवि योग में होगी शिव-पार्वती पूजा, व्रती को मिलेगा मनचाहा वरदान! जानें शुभ मुहूर्त

3. तीज व्रत में संयम का होना जरूरी है. मन, कर्म और वचन से शुद्धता होनी चाहिए. इसमें पति को भी पत्नी का सहयोग करना चाहिए. कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे की पत्नी का व्रत भंग हो.

4. हरतालिका तीज का व्रत सुहाग की अखंडता के लिए रखते हैं. ऐसे में पति अपनी पत्नी को व्रत के लिए नए कपड़े, सुहाग सामग्री, आभूषण आदि दिलाना न भूलें. हरतालिका तीज में पत्नी एक नवविवाहिता की तरह से श्रृंगार करती है और मां पार्वती के साथ शिव जी की पूजा करती है. शिव-शक्ति की कृपा से उसका दांपत्य जीवन खुशहाल होता है.

5. पति को पत्नी के घरवालों यानी उसके मायके पक्ष की निंदा नहीं करनी चाहिए. अपने परिवार की तरह अपने सुसराल का भी आदर-सम्मान करें. हरतालिका तीज पर मायके से लड़की को विशेष उपहार और शगुन मिलता है. यदि किसी कारणवश पत्नी के मायके से व​ह उपहार और शगुन न आए तो आप पत्नी का उपहास न करें. वह व्यवस्था पति को करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: मिथुन में मंगल का गोचर, 4 राशिवालों के लिए होगा अमंगल! घर में क्लेश, अलगाव, खराब सेहत की आशंका

हरतालिका तीज 2024 मुहूर्त

भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि का प्रारंभ: 5 सितंबर, गुरुवार, दोपहर 12:21 बजे से
भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि का समापन: 6 सितंबर, शुक्रवार, दोपहर 3:01 बजे तक
तीज पूजा का सुबह मुहूर्त: 06:02 बजे से लेकर 8:33 बजे तक
प्रदोष काल पूजा मुहूर्त: शाम 06:36 बजे से

Hot this week

आंखों के लिए बहुत फायदेमंद हैं ये 4 साग, जानें किसमें क्या है खास

गोंडा: बुजुर्ग ही नहीं अब तो बच्चों में...

हथेली के इस हिस्से पर है तिल तो अमीर होगा शख्स, जानें आप अपना भी भविष्य

सामुद्रिक शास्त्र में हथेली पर तिलों का बहुत...

Topics

हथेली के इस हिस्से पर है तिल तो अमीर होगा शख्स, जानें आप अपना भी भविष्य

सामुद्रिक शास्त्र में हथेली पर तिलों का बहुत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img