Sunday, November 16, 2025
28 C
Surat

Hastrekha Jyotish: क्या आपकी हथेली पर भी है A का निशान, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप, क्या-क्या हैं आपमें खूबियां


Last Updated:

Hastrekha Jyotish: कई लोगों की हथेली पर ए का निशान बना होता है. ऐसे में लोगों के मन में कई उत्सुकता रहती है कि ये हथेली पर मौजूद विशेष प्रकार के चिन्ह हमारे बारे में क्या कहते हैं.

क्या आपकी हथेली पर भी है A का निशान, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप?

Hastrekha Jyotish: क्या आपकी हथेली पर भी है A का निशान, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप, क्या-क्या हैं आपमें खूबियां

हाइलाइट्स

  • हथेली पर A का निशान भाग्यशाली होने का संकेत है.
  • A का निशान वाले लोग मेहनती और बुद्धिमान होते हैं.
  • ये लोग आत्मविश्वासी और ईमानदार होते हैं.

Hastrekha Jyotish: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति की हथेली पर रेखाओं के अलावा कुछ विशेष चिन्ह भी बने होते हैं, जो कि व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बयां करते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों का कहना है कि हथेली पर बनने वाले विशेष प्रकार के चिन्ह कई बार उनके भाग्यशाली होने का संकेत देते हैं. इन्हीं निशानों में A का निशान भी शामिल है. कई लोगों की हथेली पर ए का निशान बना होता है. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी के अनुसार जानते हैं हथेली पर A का निशान होना व्यक्ति की किन-किन विशेषताओं के बारे में बताता है.

ईश्वर की असीम कृपा के मालिक होते हैं
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि जिस व्यक्ति की हथेली में A का निशान होता है. उनपर भगवान की असीम कृपा होती है. ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं, इन्हें अपने दुनिया की हर खुशी व सभी ऐशो आराम मिलता है. ऐसे लोग स्वभाव से काफी मिलनसार होते हैं. ये लोग अपने परिवार की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं और ये लोग काफी धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं.

मेहनती व बुद्धिमान
जिस व्यक्ति की हथेली के मध्य भाग में A का निशान होता है वह मेहनती होता है. ये लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और बड़ी से बड़ी समस्या को भी अपनी बुद्धिमत्ता से सुलझा लेते हैं.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: विद्यार्थी जीवन में जरूर अपनाएं चाणक्य की 4 महत्वपूर्ण शिक्षाएं, सफलता चूमेगी कदम

आत्मविश्वासी होते हैं ऐसे व्यक्ति
जिसकी हथेली में A का निशान होता है वह अपने भविष्य को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं. इनका आत्मविश्वास ही इनकी सफलता का कारण बनता है.यह हर परिस्थिति में शांत बने रहते हैं. इन्हें कभी धन से जुड़ी समस्या नहीं सताती है. ऐसे लोग बिजनेस अच्छी तरह से संभालते हैं.

ईमानदार व्यक्तित्व के मालिक
जिन लोगों के हाथों में ए की आकृति होती है वह कभी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ते और पूरा होने पर ही दम लेते हैं. ऐसे व्यक्ति की बुद्धि तीव्र होती है. अगर ऐसे व्यक्ति को अपना बिजनेस सहयोगी बनाया जाए तो बहुत लाभ होता है साथ ही ये लोग ईमानदार होते है और अपने साथी को कभी धोखा नहीं देते. ऐसे लोगों को ये अच्छी तरह ज्ञात होता है कि उन्हें कहां कितना बोलना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Jaya Kishori Quotes: कथावाचक जया किशोरी ने बताया, किन-किन स्थानों पर निवास करते हैं भगवान

जीवनसाथी के प्रति समर्पित व कार्यकुशल होते हैं
जिनकी हथेली में A का निशान होता है वह अपने परिवार और जीवनसाथी के प्रति समर्पित होते हैं.
ऐसे लोग सदैव धर्म कर्म के कार्यों में तत्पर रहते हैं. यह दान पुण्य करने का कोई मौका हाथ से नहीं गवाते. ऐसे लोग कार्यकुशल से कार्यक्षेत्र में सबका मन जीत लेते हैं और प्रगति हासिल करते हैं.

homeastro

क्या आपकी हथेली पर भी है A का निशान, जानें कितने भाग्यशाली हैं आप?

Hot this week

Topics

Who was the first to start selling parathas in Paratha street and which big man came first to eat them here? – Himachal Pradesh...

Last Updated:November 16, 2025, 11:34 ISTपुरानी दिल्ली की...

Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

Jupiter In 2nd House: जन्मपत्री में दूसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img