Last Updated:
Holashtak 2025 Upay: होलाष्टक 2025 शुरू होने वाला है! इसे अशुभ मानने की जरूरत नहीं है, बल्कि इन आठ दिनों में कुछ खास मंत्रों का जाप करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. विष्णु, शिव और लक्ष्मी मंत्…और पढ़ें
होलाष्टक में इन उपायों से दूर करें सभी बाधाएं
हाइलाइट्स
- होलाष्टक 2025 में विष्णु, शिव और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें.
- मंत्र जाप से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- होलाष्टक के दौरान पूजा-पाठ और साधना विशेष फलदायी होती है.
शुभम मरमट, उज्जैन: होली का त्योहार हर साल खुशियों, रंगों और उल्लास से भरा होता है. यह पर्व न केवल रंग खेलने का अवसर देता है, बल्कि इसे आध्यात्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, लेकिन इससे पहले ही 6 मार्च से होलाष्टक शुरू हो चुका है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलाष्टक के आठ दिनों को शुभ कार्यों के लिए वर्जित माना गया है. इन दिनों में विवाह, गृह प्रवेश या किसी भी मांगलिक कार्य को टालने की सलाह दी जाती है. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि यह समय पूरी तरह अशुभ होता है.
आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो यह समय पूजा-पाठ और साधना के लिए बेहद प्रभावशाली होता है. इन आठ दिनों में कुछ खास मंत्रों का जाप करने से मन को शांति मिलती है, बाधाओं से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, होलाष्टक के दौरान इन मंत्रों का जाप करना विशेष रूप से फलदायी होता है:
1. विष्णु मंत्र:
“ॐ नारायणाय विद्महे. वासुदेवाय धीमहि. तन्नो विष्णु प्रचोदयात्..”
भगवान विष्णु का यह दिव्य मंत्र उन लोगों के लिए बेहद लाभदायक है, जो जीवन की कठिनाइयों से घिरे हुए हैं. इसका नियमित जाप करने से सभी समस्याएं दूर होती हैं और मानसिक शांति मिलती है.
2. महामृत्युंजय मंत्र:
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.”
महादेव का यह चमत्कारी मंत्र रोग, भय और नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है. यदि किसी को अकाल मृत्यु का भय सताता है या किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त है, तो इस मंत्र का जाप निश्चित रूप से लाभ पहुंचाता है.
3. लक्ष्मी मंत्र:
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः..”
अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो माता लक्ष्मी का यह मंत्र धन की कमी को दूर करता है. होलाष्टक के दौरान इस मंत्र का जाप करने से धन लाभ के योग बनते हैं.
Ujjain,Madhya Pradesh
March 11, 2025, 12:34 IST
अशुभ होलाष्टक भी हो जाएगा शुभ! इस दौरान मन से शुरू करें इन मंत्रो का जाप
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.