Wednesday, October 8, 2025
31 C
Surat

Holi 2025: होली पर एक गलती और भुगतने पड़ेंगे पितृदोष के गंभीर परिणाम! जानें कैसे बचा जा सकता है इससे


Last Updated:

Holi 2025 : होली 14 मार्च को और होलिका दहन 13 मार्च को होगा. हरे पेड़ काटने से पर्यावरण को नुकसान होता है. हर व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए. विभिन्न राशियों के लिए विशेष पौधे सुझाए गए हैं.

होली पर एक गलती और भुगतने पड़ेंगे पितृदोष के गंभीर परिणाम! जानें कैसे बचें

पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे लगाना जरूरी.

हाइलाइट्स

  • हरे पेड़ न काटें, पौधे लगाएं.
  • पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे लगाना जरूरी.
  • विभिन्न राशियों के लिए विशेष पौधे सुझाए गए हैं.

Holi 2025 : हिंदू धर्म पंचांग के अनुसार होली का पावन पर्व चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है इस वर्ष रंग खेलने के लिए 14 मार्च का दिन निर्धारित है. रंग से एक दिन पहले यानी 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. फाल्गुनी मास की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन किया जाता है इस बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.

इस गलती से होता है पितृदोष : होलिका दहन के लिए देशभर में लाखों पेड़ों की लड़कियों को जलाया जाता है. कई जगह जल्दबाजी में हरे पेड़ काट दिए जाते हैं. इसे प्रकृति को भारी नुकसान होता है. साथ ही होलिका दहन में प्रयोग की जाने वाली लकड़ी से पुण्य की जगह पाप के भागीदार बनते हैं.इस तरह हमारे ऊपर प्रकृति का ऋण रह जाता है. हरा पेड़ काटने से हमारे जीवन में पितृ दोष शुरू हो जाता है.

Holi Ke Upay: धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें सिर्फ एक छोटा सा उपाय, तुरंत दिखेगा चमत्कारिक लाभ!

वृक्ष को दानी गुरु माना जाता है : धर्म शास्त्रों में वृक्ष को सदैव ही दानी गुरु माना जाता है. यह हमसे कभी कुछ नहीं लेता है. यह हमेशा ही हमें अपना सर्वस्व देता है. फल, फूल, छाया, हवा, ऑक्सीजन, जलाने के लिये ईधन औऱ मरते समय लकड़ी.इसलिये हम सदैव ही प्रकृति के ऋणी रहते हैं.

पर्यावरण संतुलन का रखें ध्यान : इस वर्ष होली पर प्रत्येक व्यक्ति को कोशिश करनी चाहिए कि कोई भी हरा पेड़ ना काटा जाए. पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक व्यक्ति अथवा एक परिवार को कम से कम दो या दो सेअधिक पौधे अवश्य लगाने चाहिए. यदि आप अपने जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो आप अपनी राशि या वर्तमान ग्रह दशाओं की आधार पर अपने लिए अनुकूल लाभ देने वाले पौधे लगाकर उनकी सेवा करनी चाहिए. इससे आपकी ग्रह दशा में लाभ होगा और पर्यावरण शुद्ध बना रहेगा.

Holi 2025: होली के बाद ये 3 राशियां रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु इनका काम ना कर दें खराब

यदि आप अपने जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं तो आप अपनी राशि के अनुसार पौधे लगाए : मेष राशि वाले जातक को आंवला का पेड़ लगाना चाहिए. वृष राशि के लिए जामुन का वृक्ष लगाना चाहिए. मिथुन राशि वाले कटहल का वृक्ष लगा सकते हैं. कर्क राशि वालों के लिए नागकेसर का वृक्ष लगाना उत्तम होगा. सिंह राशि के लिए बेल का वृक्ष लगाना लाभदायक होगा. कन्या राशि के लिए आम एवं तुला राशि के जातकों के लिए पलाश का वृक्ष लगाना उत्तम माना गया है. वृश्चिक राशि के लिए केला तथा बरगद और धनु राशि के लिए पीपल, मकर राशि के जातक शीशम का वृक्ष लगाएं. कुंभ राशि वाले जातक खैर अथवा शमी का वृक्ष लगाएं. मीन राशि वाले जातकों को नीम या पीपल का पेड़ लगाना चाहिए. इसके अलावा नागचंपा, अशोक, जूही,अर्जुन, नारियल आदि के पौधे या पेड़ लगाना सभी राशियों के लिए शुभ माना जाता है.

homeastro

होली पर एक गलती और भुगतने पड़ेंगे पितृदोष के गंभीर परिणाम! जानें कैसे बचें

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img