Last Updated:
Holi 2025 Upay: होली का त्योहार रंगों और खुशियों का पर्व होने के साथ-साथ ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार आर्थिक उन्नति के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर आप भी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना चाहते है…और पढ़ें

होली के उपाय
हाइलाइट्स
- लाल साबुत मिर्च घर लाना शुभ माना जाता है.
- होली की अग्नि में लाल मिर्च डालने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- नींबू-मिर्च का उपाय बुरी नजर से बचाता है.
Holi 2025 Upay: होली का पर्व न सिर्फ रंगों और उमंग का त्योहार है बल्कि यह आध्यात्मिक और आर्थिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार होली से पहले कुछ विशेष चीजें घर लाने और कुछ उपाय करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और घर में बरकत आती है. अगर आप भी धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस होली से पहले सिर्फ 5 रुपये की यह चीज घर लाकर किस्मत बदल सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अविनाश कुमार कौशिक.
क्या है यह खास चीज?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली से पहले लाल साबुत मिर्च घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और घर में सकारात्मकता लाने में सहायक होती है.
कैसे करें इसका सही प्रयोग?
- दक्षिण दिशा में रखें: होली से पहले लाल साबुत मिर्च को घर के दक्षिण दिशा में रख दें.
- होली की अग्नि में भस्म करें: होली के दिन इसे उठाकर होली की पवित्र अग्नि में डाल दें.
- नकारात्मक ऊर्जा होगी खत्म: ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आर्थिक परेशानियां समाप्त होती हैं.
अन्य उपाय जो आपको धनवान बना सकते हैं
- नींबू और मिर्च का उपाय: होली से पहले घर के मुख्य दरवाजे पर इसे टांगने से बुरी नजर दूर होती है.
- गोमती चक्र रखें: 21 गोमती चक्र लाकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन की वृद्धि होती है.
- नारियल का प्रयोग: होली से पहले सूखा नारियल लाकर होलिका दहन में अर्पित करने से दुर्भाग्य दूर होता है.
- चांदी का सिक्का खरीदकर तिजोरी में रखना: इससे आर्थिक संकट दूर होता है.
- होली की राख को घर में चारों दिशाओं में छिड़कना: इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.
होली का शुभ मुहूर्त
इस साल होली दहन 13 मार्च 2025 को होगा, और रंगों की होली 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन किए गए ये उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं.
March 08, 2025, 15:44 IST
होली से पहले घर लाएं 5 रुपये की ये चीज, बदल जाएगी किस्मत, बन जाएंगे धनवान!