Planet Influence On Birth Day : हम सभी के जीवन में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हमें खुद भी हैरान कर देती हैं कभी व्यवहार में अचानक बदलाव, कभी जल्दी सफलता, तो कभी लगातार मेहनत के बाद भी देर से मिलने वाला फल. कई लोग इन अनुभवों को किस्मत, माहौल या आदतों से जोड़ते हैं. लेकिन ज्योतिष की मान्यता के अनुसार, जन्म का दिन भी हमारे स्वभाव, सोच, ऊर्जा और जीवन की दिशा पर असर डालता है. माना जाता है कि सप्ताह के हर दिन पर एक खास ग्रह का असर चलता है, और उसी ग्रह की ऊर्जा उस दिन जन्मे लोगों में अलग ढंग से दिखाई देती है. यह विचार न सिर्फ दिलचस्प है, बल्कि खुद को समझने का एक सहज तरीका भी है. जब हम जानते हैं कि हमारे जन्म के दिन का ग्रह कौन है और उसका असर कैसा होता है, तो हम अपने गुणों, कमजोरी, फैसलों और व्यवहार को और साफ समझ पाते हैं. इससे रिश्तों में समझ बढ़ती है और काम में भी सही दिशा मिलती है. इस आर्टिकल में आप सोमवार से रविवार तक हर दिन जन्मे लोगों के बारे में जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि कौन सा ग्रह किस दिन का मालिक माना जाता है, उसका असर कैसा होता है और किस तरह की खूबियां उस दिन जन्म लेने वालों में दिखती हैं. यह जानकारी न सिर्फ आपको अपने बारे में बताएगी बल्कि उन लोगों को भी समझने में मदद करेगी जिनके साथ आप हर दिन जुड़ते हैं.
रविवार – सूर्य का असर
रविवार को जन्म लेने वाले लोग ऊर्जा, नेतृत्व और तेज व्यक्तित्व से पहचाने जाते हैं. सूर्य को शक्ति और आत्मबल का प्रतीक माना जाता है. ऐसे लोग आत्मविश्वासी होते हैं और हर काम में आगे रहना पसंद करते हैं. इनमें आदेश देने और परिस्थिति को संभालने की क्षमता स्वाभाविक होती है. इनका आकर्षण और मजबूत पहचान इन्हें भीड़ में अलग बनाती है. ये अपने लक्ष्य को लेकर बहुत साफ रहते हैं और सम्मान पाना इन्हें अच्छा लगता है.
सोमवार चंद्रमा का असर
सोमवार को जन्मे लोगों की पहचान उनका भावुक और संवेदनशील स्वभाव है. चंद्रमा मन और कल्पना का प्रतीक है, इसलिए ये लोग जल्दी भावुक हो जाते हैं लेकिन दिल के बहुत साफ होते हैं. इनके भीतर दूसरों की मदद करने और घर-परिवार से गहरा जुड़ाव रखने की सहज भावना होती है. कला, संगीत और रचनात्मक कामों में ये खूब चमकते हैं.

मंगलवार मंगल का असर
मंगलवार को जन्म लेने वाले लोग जोश, साहस और तेज निर्णय क्षमता के लिए जाने जाते हैं. मंगल ऊर्जा का प्रतिनिधि है इसलिए ये लोग मेहनती और निडर होते हैं. एक बार लक्ष्य तय कर लें तो उसे पूरा करने तक रुकते नहीं. खेल, फौज, फिटनेस और मशीनों से जुड़े कामों में ये बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
बुधवार बुध का असर
इस दिन जन्मे लोग दिमाग, बात-चीत और समझदारी में आगे होते हैं. इन्हें सीखना अच्छा लगता है और नई बातों को जल्दी समझ लेते हैं. बुध व्यापार और सोच का ग्रह माना जाता है, इसलिए ऐसे लोग लिखने-पढ़ने, बातचीत, गणना और जानकारी जुटाने में माहिर होते हैं. पत्रकारिता, शिक्षा, मार्केटिंग या व्यापार इनकी पसंदीदा दिशा हो सकती है.
गुरुवार बृहस्पति का असर
गुरुवार को जन्मे लोग सकारात्मक सोच, भरोसा और सीख देने वाले स्वभाव के होते हैं. बृहस्पति को ज्ञान और बढ़त का संकेत माना जाता है. ऐसे लोग दिल के उदार, सलाह देने में अच्छे और सही-गलत को समझने वाले होते हैं. समाज में सम्मान कमाते हैं. शिक्षा, कानून, सलाह और मार्गदर्शन जैसे क्षेत्रों में खूब आगे बढ़ते हैं.

शुक्रवार शुक्र का असर
शुक्रवार को जन्म लेने वाले लोग सुंदर चीजों, कला और रिश्तों को खास महत्व देते हैं. इनके पास आकर्षण और रचनात्मक सोच का प्राकृतिक गुण होता है. संगीत, सजावट, फैशन और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में ये खूब नाम कमा सकते हैं. ये रिश्तों को संभालने और प्यार से जुड़ी बातों को समझने में भी निपुण होते हैं.
शनिवार शनि का असर
शनिवार को जन्मे लोग गंभीर, मेहनती और जिम्मेदार स्वभाव के होते हैं. शनि को कर्म और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है. ऐसे लोग धीरे-धीरे लेकिन पक्के कदमों से आगे बढ़ते हैं. जीवन में सफलता देर से मिल सकती है, पर मजबूत और स्थायी होती है. इंजीनियरिंग, विज्ञान, सामाजिक सेवा या कानून इनके लिए अच्छे क्षेत्र माने जाते हैं.







