Saturday, November 1, 2025
27 C
Surat

How to please Goddess Lakshmi। धन प्राप्ति के उपाय


Vastu And Astrology Tips: कहते हैं कि अगर जीवन में सुख-समृद्धि चाहिए, तो मां लक्ष्मी की कृपा सबसे जरूरी है. जब मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, तो घर में न सिर्फ धन का आगमन होता है बल्कि हर काम में सफलता और मन की शांति भी मिलती है, लेकिन बहुत से लोग ये नहीं जानते कि लक्ष्मी जी को खुश करने के कुछ बेहद आसान और असरदार उपाय हैं जिन्हें अपनाकर घर की नेगेटिविटी दूर की जा सकती है और पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बना रहता है. ज्योतिष शास्त्र में भी लिखा है कि मां लक्ष्मी सिर्फ उन्हीं के घर में टिकती हैं जो सच्चे मन से मेहनत करते हैं, ईमानदार रहते हैं और नियमित रूप से उनकी पूजा करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि मेहनत करने के बावजूद पैसा रुक जाता है या खर्चे बढ़ जाते हैं. ऐसे में कुछ छोटे लेकिन प्रभावी उपाय आपके जीवन की दिशा बदल सकते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह से ऐसे ही कुछ सरल उपाय बताए हैं जिनसे मां लक्ष्मी की कृपा लगातार बनी रह सकती है, अगर आप भी अपने जीवन में धन, वैभव और सुख का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो इन बातों को जरूर अपनाएं.

भगवान विष्णु का पूजन करें
शास्त्रों में कहा गया है कि जहां भगवान विष्णु का वास होता है, वहीं माता लक्ष्मी का भी निवास होता है. इसलिए घर में केवल लक्ष्मी जी की पूजा करने की बजाय विष्णु जी की पूजा भी जरूर करनी चाहिए. पूजा के समय शुद्ध घी का दीपक जलाएं, फिर भगवान विष्णु को तुलसी पत्र, पीले फूल और अक्षत अर्पित करें. इसके बाद माता लक्ष्मी को कमल का फूल, चावल, कपूर और सुगंधित धूप चढ़ाएं.

ऐसा करने से न केवल आर्थिक स्थिति मजबूत होती है बल्कि घर में सुख-शांति और सौभाग्य भी बना रहता है. विष्णु जी की नियमित पूजा से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें
विष्णु सहस्रनाम एक ऐसा महामंत्र है जिसे सुनने या पढ़ने मात्र से मन की अशुद्धियां और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति रोज विष्णु सहस्रनाम का पाठ करता है, उसके जीवन में स्थिरता आती है और आर्थिक रुकावटें खत्म होती हैं.

अगर आपके पास समय कम है तो आप इसे मोबाइल या स्पीकर पर चलाकर भी सुन सकते हैं. बस ध्यान इतना रखें कि यह मंत्र आपके कानों तक पहुंचे, क्योंकि इसकी ऊर्जा बहुत शक्तिशाली होती है. इससे मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं और घर में धन का प्रवाह बना रहता है.

दान और पुण्य करें
मां लक्ष्मी को “चंचला” कहा गया है यानी वे स्थिर नहीं रहतीं. वे उसी घर में टिकती हैं जहां दया, करुणा और मदद की भावना हो. इसलिए जरूरतमंदों की सहायता करना, गौ-सेवा, कन्या-दान या वृद्धों की मदद करना मां लक्ष्मी को स्थायी रूप से घर में बनाए रखने का सबसे प्रभावी तरीका है.

आपकी इनकम चाहे जितनी भी हो, उसमें से थोड़ा हिस्सा दान के लिए जरूर निकालें. इससे न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, बल्कि आपके कामों में अड़चनें भी खत्म होंगी. बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सफल लोग भी नियमित रूप से चैरिटी करते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि दान करने से धन बढ़ता है, घटता नहीं.

Generated image

घर में साफ-सफाई और सुगंध का ध्यान रखें
मां लक्ष्मी को स्वच्छता और सुगंध बहुत पसंद है, अगर घर में गंदगी, धूल या दुर्गंध होती है, तो धन की देवी वहां ठहरती नहीं हैं. इसलिए रोज घर की सफाई करें, शाम के समय दीपक जलाएं और अगरबत्ती या कपूर से सुगंध फैलाएं. ध्यान रहे कि घर का प्रवेश द्वार और मंदिर का स्थान हमेशा चमकता हुआ दिखना चाहिए. इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है.

Generated image

शुक्रवार के दिन खास पूजा करें
शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इस दिन लक्ष्मी जी की आरती करें, उन्हें सफेद फूल और खीर का भोग लगाएं. कोशिश करें कि उस दिन किसी को दुखी न करें और अपने घर की महिलाओं का सम्मान करें. शुक्रवार को छोटी कन्याओं को मिठाई या कुछ उपहार देना भी बहुत शुभ माना जाता है.

Hot this week

Ganga Snan 2025। गंगा में स्नान करने के नियम

Ganga Snan 2025: गंगा नदी को भारत की...

Tulsi Vivah date 2025। क्यों तुलसी माँ को नहीं चढ़ाएं लाला चुनरी ?

Tulsi Chunari: तुलसी का पौधा हर हिंदू घर...

Topics

Ganga Snan 2025। गंगा में स्नान करने के नियम

Ganga Snan 2025: गंगा नदी को भारत की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img