Last Updated:
IRCTC Bharat Gaurav Train- फेस्टिवल सीजन में अगर आप धार्मिक स्थानों के दर्शन करना चाह रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी खास पैकेज लेकर आया है, जो पुरी-जगन्नाथ, गंगासागर, अयोध्या धाम के अलावा कई अन्य धार्मिक स्थल शामिल हैं.

आईआरसीटीसी के अनुसार इस पैकेज में महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर, पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर और सूर्य मंदिर (कोणार्क), कोलकाता में गंगासागर और कालीघाट काली मंदिर, जसीडीह में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्रमुख रूप से शामिल है.
किराए पर एक नजर
पैकेज में ये शामिल
कन्फर्म ट्रेन टिकट और ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा. डबल व ट्रिपल शेयरिंग पर आरामदायक आवास उपलब्ध कराया जाएगा. लोकल घूमने के लिए बस सुविधा होगी. साथ ही ट्रेन में एस्कॉर्ट, हाउस कीपिंग, सुरक्षा और पैरामेडिकल सपोर्ट दिया जाएगा. ट्रेन से सुरक्षित, आरामदायक और आध्यात्मिक यात्रा होगी. आईआरसीटीसी ने फेस्टिवल सीजन के आसपास सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए पैकेज तैयार किया गया है.