Last Updated:
Aligarh Latest News: इस्लाम में हर उस काम और नौकरी को हराम माना गया है जिससे इंसानियत और समाज को नुकसान पहुंचाता है और जिन कामों से लोगों का भला होता है उन्हें हलाल माना जाता है. मौलाना इफराहीम हुसैन से जानिए वो कौनसे काम है जिन्हें इस्लाम में अच्छा और बुरा माना गया है.
अलीगढ़: इस्लाम हर उस काम और नौकरी को हराम मानता है जिससे इंसानियत और समाज को नुकसान पहुंचता हो, और जिन कामों से लोगों का भला होता है उन्हें हलाल (अच्छा) माना जाता है. इस लिहाज से सूद और शोषण, गैरकानूनी हथियारों का व्यापार, नशे की तस्करी और उन उद्योगों में काम करना नौकरी करना जो समाज को नुकसान पहुंचाते हैं. ये सब हराम माने जाते हैं. जबकि दवाइयां, शिक्षा और सामाजिक भलाई के काम हलाल हैं. हम मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इफराहीम हुसैन से जानेंगे कि किन नौकरियों और कारोबारों को इस्लाम में मना किया गया है और किनको करने को जायज़ बताया गया है.
इस्लाम में इन नौकरियों को माना गया है हराम
मौलाना ने कहा कि इसी तरह कुछ दवाइयां जिनका उद्देश्य लोगों को ठीक करना है, वे हलाल हैं. पर जो दवाइयां गैरकानूनी तरीकों से बनाई जाती हैं और इंसानियत को नुकसान पहुंचाती हैं, वे हराम हैं. इसीलिए जिन जगहों पर काम करने नौकरी करने से समाज और मानवता को नुक़सान होता है, उन जगहों की नौकरियां भी हराम मानी जाती हैं. और जहां इंसानियत को फ़ायदा पहुंचता है वहां काम करना हलाल होता है.
मौलाना इफराहीम हुसैन बताते है कि शराबखानों में काम करना और चरस-गांजा आदि नशे के कारोबार में जुड़ना इसीलिए हराम माना गया है क्योंकि ये नशे सामाजिक और शारीरिक दोनों तरह के गंभीर नुकसान करते हैं और इंसान के सही फ़ैसले लेने की क्षमता को प्रभावित करते हैं. इसीलिए इस्लाम में ऐसे काम और नौकरी की सख्त मनाही की गई है. जो इंसानियत के खिलाफ हो और ऐसी नौकरियां और कामों को हराम करार दिया गया है.
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें