Saturday, September 27, 2025
29 C
Surat

Islam Religion: इस्लाम में इन नौकरियों और कारोबार को करने पर है मनाही, जानिए किन्हें मिली है इजाजत


Last Updated:

Aligarh Latest News: इस्लाम में हर उस काम और नौकरी को हराम माना गया है जिससे इंसानियत और समाज को नुकसान पहुंचाता है और जिन कामों से लोगों का भला होता है उन्हें हलाल माना जाता है. मौलाना इफराहीम हुसैन से जानिए वो कौनसे काम है जिन्हें इस्लाम में अच्छा और बुरा माना गया है.

अलीगढ़: इस्लाम हर उस काम और नौकरी को हराम मानता है जिससे इंसानियत और समाज को नुकसान पहुंचता हो, और जिन कामों से लोगों का भला होता है उन्हें हलाल (अच्छा) माना जाता है. इस लिहाज से सूद और शोषण, गैरकानूनी हथियारों का व्यापार, नशे की तस्करी और उन उद्योगों में काम करना नौकरी करना जो समाज को नुकसान पहुंचाते हैं. ये सब हराम माने जाते हैं. जबकि दवाइयां, शिक्षा और सामाजिक भलाई के काम हलाल हैं. हम मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इफराहीम हुसैन से जानेंगे कि किन नौकरियों और कारोबारों को इस्लाम में मना किया गया है और किनको करने को जायज़ बताया गया है.

जानकारी देते हुए अलीगढ़ के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में वह सब कुछ हराम किया गया है जिससे इंसानियत को नुकसान पहुंचता है, और वह सब कुछ हलाल किया गया है जिससे इंसानियत को फ़ायदा होता है. उदाहरण के तौर पर सूद (ब्याज) का कारोबार और ऐसे हथियार जिनका मकसद इंसानियत को नुक़सान पहुंचाना है. इनको हराम माना गया है. हां, किसी देश की रक्षा के लिए उपयोग में आने वाले औपचारिक हथियारों की बात अलग है. लेकिन काले बाजार से तैयार किए गए या चोरी-छिपे बनाए जाने वाले ऐसे हथियार जो तबाही फैलाते हैं वे हराम हैं.

इस्लाम में इन नौकरियों को माना गया है हराम 
मौलाना ने कहा कि इसी तरह कुछ दवाइयां जिनका उद्देश्य लोगों को ठीक करना है, वे हलाल हैं. पर जो दवाइयां गैरकानूनी तरीकों से बनाई जाती हैं और इंसानियत को नुकसान पहुंचाती हैं, वे हराम हैं. इसीलिए जिन जगहों पर काम करने नौकरी करने से समाज और मानवता को नुक़सान होता है, उन जगहों की नौकरियां भी हराम मानी जाती हैं. और जहां इंसानियत को फ़ायदा पहुंचता है वहां काम करना हलाल होता है.

मौलाना इफराहीम हुसैन बताते है कि शराबखानों में काम करना और चरस-गांजा आदि नशे के कारोबार में जुड़ना इसीलिए हराम माना गया है क्योंकि ये नशे सामाजिक और शारीरिक दोनों तरह के गंभीर नुकसान करते हैं और इंसान के सही फ़ैसले लेने की क्षमता को प्रभावित करते हैं. इसीलिए इस्लाम में ऐसे काम और नौकरी की सख्त मनाही की गई है. जो इंसानियत के खिलाफ हो और ऐसी नौकरियां और कामों को हराम करार दिया गया है.

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

इस्लाम में इन नौकरियों और कारोबार को करने पर है मनाही, यहां जानिए

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img