Monday, November 3, 2025
27 C
Surat

Jagannath Puri Dham Rahasya: एक दिन की चूक और 18 वर्षों के लिए बंद पृथ्वी का सबसे बड़ा धाम जगन्नाथ पुरी मंदिर, चौंका देंगे ये 2 कारण


Last Updated:

Jagannath Puri Dham: पुरी का जगन्नाथ धाम चार धामों में से एक है और यहां भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजते हैं. भगवान जगन्नाथ भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित है. इस मंदिर की खास बातें आज भी चौंका देती हैं. आज हम आपको इस मंदिर से जुड़ी कुछ परंपराओं के बारे में बताएं. आइए जानते हैं पृथ्वी का सबसे बड़ा धाम जगन्नाथ पुरी मंदिर की परंपराएं…

ख़बरें फटाफट

एक दिन की चूक और 18 वर्षों के लिए बंद जगन्नाथ मंदिर, चौंका देंगे ये 2 कारण

ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि अपने रहस्यों और परंपराओं के लिए भी विख्यात है. यह मंदिर अपने चमत्कारों, भव्य रथ यात्रा और अनगिनत कहानियों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि मंदिर की 2 ऐसी परंपराएं हैं, जिनका अनुपालन अगर गलती से भी ना किया जाए तो यह मंदिर 18 वर्षों के लिए बंद हो सकता है? जी हां, आपने सही सुना. पृथ्वी के सबसे बड़े धाम जगन्नाथ पुरी मंदिर में दो परंपराएं ऐसी हैं, जिनका हर रोज पालन करना अनिवार्य माना गया है. इस वजह से मंदिर के पुजारी से लेकर अधिकारी तक सभी बेहद खास ध्यान रखते हैं. आइए जानते हैं किन गलतियों की वजह से पृथ्वी का सबसे बड़ा धाम जगन्नाथ पुरी मंदिर 18 वर्षों तक बंद हो सकता है…

भगवान जगन्नाथ के लिए बनने वाला महाप्रसाद
जगन्नाथ पुरी मंदिर की सबसे पवित्र परंपराओं में से एक है ‘नीति चक्र के अनुसार महाप्रसाद की नित्य अग्नि जलाना’. इसे आकाशीय अग्नि भी कहा जाता है, जो प्रतिदिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के लिए भोग पकाती है. यह अग्नि सदियों से कभी नहीं बुझी और इसे देव अग्नि का स्वरूप माना जाता है. मंदिर की रसोई में सात मिट्टी के बर्तनों में भोग पकता है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें सबसे नीचे बर्तन में रखा भोग सबसे लेट और सबसे ऊपर रखा हुआ भोग सबसे पहले पकता है.

18 साल तक बंद हो सकता है मंदिर
मान्यता है कि अगर यह अग्नि किसी कारणवश बुझ जाए तो मंदिर को अपवित्र मानते हुए 18 साल तक भक्तों के लिए बंद करना पड़ता है. इस दौरान मंत्रोच्चार, अनुष्ठान और विशेष यज्ञों के जरिए मंदिर को पुनः शुद्ध किया जाता है. भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन के लिए प्रसाद में खिचड़ी, मालपुआ, भात और छप्पन भोग जैसी कई चीजें शामिल होती हैं, जिनमें सबसे प्रिय खिचड़ी मानी जाती है.

मंदिर पर लगने वाला झंडा
इसके अलावा, पटकासी सेवा भी जगन्नाथ मंदिर की अहम परंपरा है. मंदिर की चोटी पर लगा पतित पावन झंडा प्रतिदिन पुजारियों द्वारा बदला जाता है. यह झंडा हवा की दिशा के विपरीत लहराता है, जिसे श्रद्धालु भगवान का चमत्कारी संकेत मानते हैं. 215 फीट ऊंचाई पर बिना किसी सुरक्षा के पुजारियों द्वारा झंडा बदलने की यह अनोखी परंपरा सदियों से निभाई जा रही है.

जगन्नाथ धाम की 2 परंपराएं
इन दो परंपराओं की अखंडता बनाए रखना मंदिर की शुद्धता और जीवंतता के लिए अनिवार्य है. इसे बारिश या तूफान में भी निभाया जाता है. इनकी निरंतरता ही मंदिर की दिव्यता और श्रद्धालुओं की आस्था को बनाए रखती है. यही कारण है कि पुरी का जगन्नाथ मंदिर न केवल भव्यता और आस्था का केंद्र है, बल्कि अपने अनुशासन और रहस्यमयी परंपराओं के लिए भी अद्वितीय है.

homedharm

एक दिन की चूक और 18 वर्षों के लिए बंद जगन्नाथ मंदिर, चौंका देंगे ये 2 कारण

Hot this week

Topics

Delhi Gurudwaras preparing grandly for Guru Nanak Prakash Parv

Last Updated:November 03, 2025, 23:59 ISTGuru Nanak Jayanti...

aaj ka Vrishchik rashifal 04 November 2025 Scorpio horoscope in hindi Ashubh Grah Dosh

Last Updated:November 04, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img