जयपुर. आकार में बहुत छोटे दिखने वाला गुंजा बहुत चमत्कारी फल माना जाता है. सफेद गुंजा में सफेद व लाल में लाल बीज निकलते हैं. यह पौधा लता जाति की प्रजाति का है. आयुर्वेदिक डॉक्टर किसान लाल ने बताया कि गुंजा तीन प्रकार के होते हैं लाल ,सफेद और काली. तंत्र साधना में गूंजा चिरमी का बड़ा महत्व माना जाता है.
कैसे उपयोगी है गुंजा
लाल गुंजा का प्रयोग नजर उतारने में किया जाता रहा है. तंत्र साधना में गुंजा को बहुत चमत्कारी माना जाता है. सुनार सोना तोलने में भी गुंजा का प्रयोग करता है. क्योंकि सभी गुंजा का वजन एक समान होता है. यह बुरी नजर से बचाता है. बुखार ,वात -पित्त बीमारियों में यह बहुत लाभकारी बीज है. यह कुष्ठ रोग को भी नष्ट करने की क्षमता रखता है.
लाल गुंजा फल से आती है सुख-समृद्धि
माता लक्ष्मी की पूजा में शामिल होने वाला लाल गुंजा आर्थिक समस्या के समाधान वाला फल है. घर की तिजोरी में लाल गुंजे को रखने से धन प्राप्ति व सुख- समृद्धि होती है. लाल गुंजा संतान सुख प्राप्ति वाला फल माना जाता है. इसका प्रयोग सकारात्मक करना चाहिए. तंत्र साधना में लाल गुंजा को पुत्र प्राप्ति के लिए काम में लिया जाता रहा है. नजर उतारने के टोटके में भी लाल गुंजा का प्रयोग होता है.
गुंजा के कई औषधीय गुण
आयुर्वेद में लाल गुंजा को औषधीय की खान माना गया है. इस फल में बहुत उपयोगी औषधीय गुण मौजूद है. लाल गुंजा से ताकत मिलती है और कमज़ोरी दूर होती है. यह डायबिटीज़ और पेशाब की समस्या में भी फ़ायदेमंद है. इसके अलावा गुंजा के बीज कुष्ठ रोगों में भी प्रयोग किया जाता है. कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है. गुंजा की जड़ को जल में घीसकर आंखों में डालने से आंखों के सामने अंधेरा आना,रतौंधी जैसी समस्याएं दूर होती हैं. वात पित दोष में गुंजा का प्रयोग अत्यंत लाभकारी माना जाता है. बुखार में भी गुंजा फ़ायदेमंद फल है. इसके अलावा गंजापन या ढाक रोग में भी गुंजा का इस्तेमाल फ़ायदेमंद होता है.
गुंजा के पोधे को घर में लगाना सही या गलत
धर्म विशेषज्ञ श्री राम पुजारी ने बताया कि गुंजा का पौधा घर में लगाया जा सकता है. धन आने के लिए, 10 ग्राम सफेद गुंजा को सफेद कपड़े में बांधकर उत्तर की दीवार पर टांग दें या किसी कांच की कटोरी में रख दें. बुरी नजर से बचने के लिए, पांच गुंजा लेकर जिसे बार-बार नजर लग जाती हो, उसके ऊपर से पांच बार उल्टा उतारें और घर के बाहर जलती हुई किसी कंडे या लकड़ी आदि पर रख कर जला दें.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 23:02 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.