Janmashtami 2024 Decoration Idea: 26 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन का इंतजार सभी को बेसब्री से होता है, क्योंकि इस पर्व में भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है. भगवान श्रीकृष्ण विष्णु जी के आठवें अवतार हैं. द्वापर युग में विष्णु भगवान ने धर्म की स्थापना करने के लिए श्रीकृष्ण का अवतार लिया था. जन्माष्टमी का त्योहार बिना साज-सजावट के अधूरा है. इस दिन कान्हा का पंडाल सजाया जाता है और घर को रौशनी से जगमगाया जाता है. अगर आपको कोई आइडिया नहीं मिल रहा कि कैसे ये काम किया जाए, तो आइए हम बताते हैं…
फूलों से करें सजावट
पूजा घर को हमेशा फूलों से सजाना चाहिए. रंग-बिरंगे फूलों को धागे में डालकर पूजा की दीवारों पर चिपकाना चाहिए. मंदिर के लिए गेंदा, चमेली और गुलाब के फूल शुभ माने जाते हैं. कान्हा की मूर्ति को चारों-ओर फूल से सजाएं. आप एक बड़े बर्तन को ले सकते हैं और उसके ऊपर टेप से लगा दें ताकि टेप में फूल को डंडी के साथ घूसा सकें. ऐसे आप पूरी टोकरी फूलों से भर दें और बीच में कान्हा की मूर्ति को बिठा दें.
मोर पंख लगाएं
जन्माष्टमी का त्योहार हो और पंडाल में मोर पंख ही न हो, फिर तो ऐसा लगेगा कि कुछ तो छूटा हुआ है. इसलिए ध्यान रहे कि मोर पंख का होना जरूरी है. मंदिर में मोर पंख की सजावट शुभ मानी जाती है. जन्माष्टमी पर घर में नए मोर पंख लाना भी अच्छा माना जाता है. पंडाल के दोनों किनारे मोर पंख को लगा सकते हैं.
पंडाल के लिए फ्लोटिंग दीया लें
फ्लोटिंग दीया यानी पानी में तैरने वाली दीया. एक ग्लास की बड़ी टोकरी ले सकते हैं या कोई तांबे का बड़ा बर्तन उसमें आप फूल और फ्लोटिंग दीया डाल सकते हैं. ये दीएं पानी में डालने के बाद ग्लो करती हैं. यह आपके मंदिर की शोभा बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा आप सुगंधित मोमबत्ती का भी उपयोग कर सकते हैं.
पंडाल में माखन की मटकी को न भूलें
माखन की मटकी के लिए सबसे पहले तो मटकी को रंगों से सजाएं. उसपर थोड़ी कला दिखाएं यानी सफेद और लाल रंग के पेंट कलर से फूल बनाएं और नई तरह की डिजाइन बनाएं. इसपर आप मोर के पंख के भी डिजाइन बना सकते हैं. अगर आपकी मटकी सिर्फ सजावटी है तो इसमें रूई भर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 10:54 IST