Tuesday, December 16, 2025
21 C
Surat

japan hair loss temple wish ritual for hair growth mikami shrine, जापान का मिकामी श्राइन बालों की समस्या के लिए अनोखा मंदिर


Last Updated:

दुनियाभर में गंजेपन और बाल झड़ने से परेशान लोग इलाज के साथ-साथ आस्था का सहारा भी लेते हैं. जापान में एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां लोग बालों से जुड़ी अपनी मन्नत पूरी होने की उम्मीद में चिट्ठी लिखते हैं और खास पूजा करते हैं. यात्री द्वारा बताई गई इस जगह की कहानी इन दिनों काफी चर्चा में है. माना जाता है कि यहां की प्रार्थना से बालों की सेहत से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है.

गंजेपन से जूझने वाले लोग इस मंदिर में लिखते हैं चिट्ठी, पूरी होती है मन्नत

दुनियाभर में गंजेपन और बाल झड़ने की समस्या से परेशान लोग तरह-तरह के इलाज और उपाय अपनाते हैं, लेकिन जापान में इससे जुड़ी आस्था का एक अनोखा केंद्र भी है. जापान के क्योटो शहर में स्थित प्रसिद्ध अराशियामा बांस फॉरेस्ट के पास मिकामी श्राइन नाम का एक मंदिर है, जिसे बालों से जुड़ी मनोकामनाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. यह दुनिया का इकलौता मंदिर है जो पूरी तरह से बालों को समर्पित है. यहां गंजेपन से जूझने वाले लोग चिट्ठी लिखते हैं और मन्नत मांगते हैं कि उनके बालों से जुड़ी समस्या दूर हो जाए.

मिकामी श्राइन भगवान कामी यानी फुजीवारा उनेमेनोसुके मसायुकी को समर्पित है. मान्यता है कि फुजीवारा मसायुकी जापान के पहले हेयरड्रेसर थे. वह अपने समय में बालों की देखभाल और हेयरस्टाइल के लिए इतने प्रसिद्ध थे कि लोग उन्हें देवतुल्य मानने लगे. उनके निधन के बाद सैकड़ों वर्षों तक जापान में हर महीने की 17 तारीख को, उनकी पुण्यतिथि के दिन, नाई और हेयर सैलून अपनी दुकानें बंद रखते थे. यह परंपरा उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक मानी जाती है.

आज भी जापान के कई नाई, हेयर स्टाइलिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट इस मंदिर में आकर आशीर्वाद लेते हैं. खासतौर पर वे लोग जो नेशनल बार्बर या ब्यूटीशियन की परीक्षा देने जा रहे होते हैं, यहां दर्शन के लिए जरूर पहुंचते हैं. इसके अलावा, जिन लोगों को बाल झड़ने, पतले बाल, समय से पहले गंजेपन या बालों की ग्रोथ से जुड़ी समस्या होती है, वे भी इस मंदिर में अपनी मन्नत लेकर आते हैं.

मिकामी श्राइन में पूजा करने का तरीका भी बाकी मंदिरों से बिल्कुल अलग है. यहां श्रद्धालु सबसे पहले एक खास प्रेयर एनवेलप यानी प्रार्थना लिफाफा खरीदते हैं. इसके बाद मंदिर के पुजारी श्रद्धालु के सिर से बालों की एक छोटी सी लट काटते हैं और उसे उसी लिफाफे में रख देते हैं. फिर व्यक्ति भगवान मसायुकी के सामने अपने बालों की सेहत और मनोकामना के लिए प्रार्थना करता है. पूजा के बाद यह लिफाफा वापस पुजारी को सौंप दिया जाता है, जो बालों की भलाई और व्यक्ति की इच्छा पूरी होने के लिए विशेष प्रार्थना करते हैं.

View this post on Instagram



Hot this week

Wife sleeping position as per shastra। पत्नी को पति के किस तरफ सोना चाहिए

Sleeping Rule: अक्सर घरों में छोटे-छोटे सवाल बड़े...

Gurudev Shri Shri Ravi Shankar | गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

देखिए, स्कूलों में शिक्षक अक्सर बच्चों से कहते...

Topics

Wife sleeping position as per shastra। पत्नी को पति के किस तरफ सोना चाहिए

Sleeping Rule: अक्सर घरों में छोटे-छोटे सवाल बड़े...

Gurudev Shri Shri Ravi Shankar | गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

देखिए, स्कूलों में शिक्षक अक्सर बच्चों से कहते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img