Agency:Bharat.one Madhya Pradesh
Last Updated:
Jaya Ekadashi 2025 Date: माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का बेहद खास महत्व है. मान्यता है कि जया एकादशी व्रत रखने से ब्रह्महत्या के पाप का भी नाश होता है. मंडलेश्वर के आचार्य से जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व…..और पढ़ें

कब है जया एकादशी.
खरगोन. हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है. माघ माह में आने वाली एकादशी का शास्त्रों में बहुत अधिक महत्व है. इसे जया एकादशी एवं ब्रह्महत्या निवारणी भी कहा जाता है. माना जाता है कि इस माह की एकादशी के दिन स्नान, पूजन एवं भगवान विष्णु का व्रत रखने से ब्रह्महत्या के पाप से भी मुक्ति मिल जाती है. लेकिन, तिथि को लेकर बहुत से लोगों में कन्फ्यूजन है कि 7 या 8 फरवरी में किस दिन व्रत रखें. तो चलिए ज्योतिषाचार्य से जानते हैं सही तिथि और पूजन विधि.
खरगोन की धार्मिक नगरी मंडलेश्वर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज मेहता बताते हैं कि विशेष रूप से माघ महीना स्नान, दान की दृष्टि से अत्यंत पवित्र होता है. इसी महीने में प्रयागराज में महाकुंभ लगता है. इस साल 2025 में जया एकादशी 8 फरवरी को मनाई जाएगी. वैसे तो यह एकादशी वैष्णव व्रत माना जाता है, लेकिन, एकादशी सभी के लिए अनिवार्य है. इस दिन किसी भी देवता की उपासना की जा सकती है. जया एकादशी को अगर विधि-विधान से व्रत किया जाता है, स्नान, दान करते हैं तो कई गुना अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है.
एकादशी व्रत के नियम, पूजन विधि
शास्त्रों में कहा गया कि माघ माह में नियम पूर्वक एकादशी व्रत रखते हैं तो ब्रह्महत्या से भी मुक्ति मिल जाएगी. इस दिन व्रतधारी को निराहार व्रत रखना चाहिए. नहीं तो फिर जल पर या फलाहार पर भी रख सकते हैं. लेकिन, कोशिश करें कि अन्न का त्याग करते हुए मन सहित अपनी देशों इंद्रियों के द्वारा भगवान की सेवा करें. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करके जरूरतमंदों में दान करें. जप और तप करें.
ब्रह्म, विष्णु, महेश की साधना का पर्व एकादशी
ज्योतिषी कहते हैं कि पद्म पुराण और भविष्य पुराण में वर्णन आया है कि माघ मास की एकादशी का इतना महत्व है कि इस दिन व्रत करने मात्र से ही ब्रह्महत्या नष्ट हो जाती है और अग्निष्टोम यज्ञ का भी फल प्राप्त होता है. “माघे शन्ति त्रियोगणा” अर्थात शास्त्रों में ऐसा वर्णन भी आता है कि ब्रह्म, विष्णु, महेश तीनों की साधना का यह पर्व है. साथ ही गंगा, यमुना और सरस्वती यानी ज्ञान, भक्ति और वैराग्य तीनों की प्राप्ति का मास है, इसमें एकादशी व्रत अनंत पुण्य की प्राप्ति का मार्ग है.
Khargone,Madhya Pradesh
February 06, 2025, 08:58 IST
7 या 8 फरवरी, माघ माह में कब है जया एकादशी? व्रत करने से भयंकर पाप का नाश!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.