Thursday, October 2, 2025
28 C
Surat

Jaya Kishori: कथा शुरू करने से पहले लड्डू गोपाल से हाथ जोड़कर क्या कहती हैं जया किशोरी? खुद बताई ये बात


Last Updated:

जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वे लड्डू गोपाल की प्रार्थना से कथा शुरू करती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन-फॉलोइंग है और उनके वीडियोज वायरल होते हैं.

कथा शुरू करने से पहले लड्डू गोपाल से हाथ जोड़कर क्या कहती हैं जया किशोरी?

Jaya Kishori: कथा शुरू करने से पहले लड्डू गोपाल से हाथ जोड़कर क्या कहती हैं जया किशोरी, खुद बताई ये बात

हाइलाइट्स

  • जया किशोरी कथा से पहले लड्डू गोपाल से प्रार्थना करती हैं.
  • जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.
  • सोशल मीडिया पर जया किशोरी की बड़ी फैन-फॉलोइंग है.

Jaya Kishori: जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं, सोशल मीडिया पर जया किशोरी की बहुत अधिक फैन-फॉलोइंग हैं. बता दें कि वे ना सिर्फ कथावचक हैं बल्कि एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनके कई वीडियोज वायरल भी होते हैं, जिन्हें देखकर युवा पीढ़ी सहित कई लोग मोटिवेट होते हैं व उनके जीवन को एक नई दिशा भी मिलती है.

दरअसल, जया किशोरी जी के मोटिवेशनल सेमिनार और वेबिनार आयोजित होते रहते हैं, जिनमें वे कई अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखती हैं. हाल ही में कुछ दिनों पहले जया किशोरी से एक पॉडकास्ट में सवाल किया गया कि जब भी कभी कहीं कथा होती है तो उनके पास हमेशा लड्डू गोपाल होते हैं, तो लड्डू गोपाल का उनकी लाइफ में कब आगमन हुआ?

इस सवाल का जबाव देते हुए जया किशोरी ने कहा, कि जब भी वे कथा करने के लिए बैठती हैं तो वे सबसे पहले लड्डू गोपाल से प्रार्थना करती हैं कि हम कथा करने बैठ रहे हैं अब आप संभाल लीजिएगा. आगे जया किशोरी कहती हैं कि मुझे लगता है, मैं कथा नहीं करती, लड्डू गोपाल ही करवाते हैं. मुझे नहीं पता मैं कैसे बोल रही हूं. कई चीजें ऐसी मुंह से निकल जाती है जो आपको बाद में रियलाइज होता है कि ये इतनी अच्छी बात मैंने कौसे बोल दी.

यह भी पढ़ें- Jaya Kishori Quotes: अच्छा काम करने वालों के रास्ते में क्यों आती अड़चनें, जानें इस बारे में जया किशोरी के विचार

कथा में फील होती है पावर
इसके आगे जया किशोरी ने बताया कि, कथा के दौरान वहां एक अलग प्रकार का तेज होता है. एक अलग ही शक्ति महसूस होती है. कई बार तो ऐसी स्थिति होती है जब मेरी तबियत ठीक नहीं रहती है और कथा में बैठने की हिम्मत नहीं होती है, लेकिन जब कथा पर बैठ जाते हैं तो कैसे 3 घंटे निकल जाते हैं पता ही नहीं चलता है. तो कुछ पावर तो है, उस जगह पर. इसलिक कथा पढ़ने से पहले मैं हमेशा लड्डू गोपाल से प्रार्थना करती हूं.

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं जया किशोरी
राजस्थान की जया किशोरी हरिकथा के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं. कथावाचक तथा भजन गायिका जया किशोरी ने बेहद कम आयु में अपनी मधुरवाणी से करोड़ों लोगों को प्रभावित किया हैं. कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी खबरें, मोटिवेशनल वीडियोज व उनके प्रवचन छाए रहते हैं. उनका असली नाम जया शर्मा है.

homedharm

कथा शुरू करने से पहले लड्डू गोपाल से हाथ जोड़कर क्या कहती हैं जया किशोरी?

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img