Jaya Kishori on Sadhguru and Osho: 12 साल की उम्र से भजन और कथावाचन करने वाली जया किशोरी इस समय भारत की सुप्रसिद्ध युवा कथावाचक हैं. जया किशोरी पिछले कुछ महीनों में लगातार विवादों में बनी हुई हैं. हाल ही में वो एक बार फिर कई लोगों के साथ इंटरव्यू करती नजर आई हैं. जया किशोरी RJ रौनक के पोडकास्ट में पहुंचीं और यहां उन्होंने सदगुरु और ओशो के बारे में अपनी राय रखी. सद्गुरु जग्गी वासुदेव को मानने वालों की संख्या लाखों में है. ईशा फाउंडेशन के फाउंडर सद्गुरु जग्गी वासुदेव का नाम भारत के 50 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं. वहीं ओशो के विचारों को मानने वालों की संख्या पूरी दुनिया में है.
जया किशोरी ने कहा, ‘सद्गुरु जी की सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें सब पता है. सबसे अच्छी बात ये है कि उनसे आप चाहे कुछ भी पूछ लें, उन्हें पता है कि उसका जवाब कैसे देना है, उस सवाल को कैसे हेंडल करना है. इतना ही नहीं, भले ही उन्हें पूरा उत्तर पता भी न हो, पर उस सवाल के किसी न किसी जवाब से वो आपको संतुष्ट कर देंगे. मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मैंने उन्हें लाइव भी सुना है, मैं उनके साथ एक सेशन में थी. उन्हें बहुत कुछ पता है और ये मुझे बहुत पसंद है.’
वहीं ओशो के बारे में भी जया किशोरी से पूछा गया कि आखिर वो उनके बारे में क्या सोचती हैं. इसपर पर बात करते हुए जया किशोरी ने कहा, ‘देखिए सच ये है कि मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती हूं. मैंने अभी 1 साल से उन्हें पढ़ना शुरू किया है. मैं उन्हें उनकी किताबों के जरिए ही जानती हूं. मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती हैं. उनकी बातों से मुझे एक नया नजरिया मिलता है.’ वह आगे कहती हैं, ‘मैंने पहले भी आपसे कहा था कि मेरा कोई फेवरेट नहीं है, उसका कारण ये है कि जब मैं उन्हें पढ़ती हूं तो कई बार मुझे लगता है कि वाह क्या नजरिया है, ये तो कमाल है, कोई ऐसा कैसे सोच सकता है. वहीं कुछ बातें पढ़कर मुझे लगता है कि ‘कोई ऐसे कैसे बोल सकता है.’ तो इसलिए मैं किसी को फेवरेट बनाकर नहीं पढ़ती ताकि मैं निष्पक्ष होकर किसी चीज को समझ सकूं.’
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 12:23 IST