Home Dharma Jaya Kishori Quotes: कथावाचक जया किशोरी ने बताया, किन-किन स्थानों पर निवास...

Jaya Kishori Quotes: कथावाचक जया किशोरी ने बताया, किन-किन स्थानों पर निवास करते हैं भगवान

0


Last Updated:

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी के मोटिवेशनल सेमिनार और वेबिनार आयोजित होते रहते हैं, जिनमें वे कई अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखती हैं.

कथावाचक जया किशोरी ने बताया, किन-किन स्थानों पर निवास करते हैं भगवान

Jaya Kishori Quotes: कथावाचक जया किशोरी ने बताया, किन-किन स्थानों पर निवास करते हैं भगवान

हाइलाइट्स

  • भगवान पवित्रता और सत्विकता वाले स्थानों पर निवास करते हैं.
  • छल, बेईमानी और घृणा से भरे स्थानों पर भगवान का वास नहीं होता.
  • भगवान सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने वालों के साथ होते हैं.

Jaya Kishori Quotes: प्रसिद्ध कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपनी प्रेरणादायक बातों और प्रवचनों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. अकसर उनके मोटिवेशनल विचारों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. जिनमें से एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जो लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में जया किशोरी से सवाल किया जा रहा है कि आपके अनुसार भगवान कहां निवास करते हैं, इसपर अपने विचार व्यक्ति करते हुए जया किशोरी ने उत्तर दिया.

जया किशोरी ने बताया कि भगवान उन स्थानों पर निवास करते हैं जहां पवित्रता, सत्विकता और अच्छे विचार होते हैं. वहीं जिस जगह पर कपट, बेईमानी और दूसरों को नीचा दिखाने का भाव होता है उस स्थान पर भगवान का वास नहीं होता बल्कि वे यहां से सदैव के लिये दूर चले जाते हैं.

सत्य और सदाचारी के साथ होता है भगवान का साथ
जया किशोरी का यह विचार बहुत गहरा है. हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी यही कहा गया है कि भगवान उन लोगों के साथ होते हैं जो सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलते हैं. जो लोग छल, ईर्ष्या और घृणा से भरे होते हैं, वे भगवान से दूर हो जाते हैं. भगवान किसी विशेष स्थान पर नहीं रहते, बल्कि हमारे मन, विचार और कार्यों में बसते हैं. यदि हमारे विचार शुद्ध होंगे हमारे कर्म पवित्र होंगे और हम दूसरों का सम्मान करेंगे तो निश्चित रूप से भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा.

यह भी पढ़ें- Astro Tips For Evening: दिन छिपते ही कर लें ये छोटा सा उपाय, घर पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा! नहीं होगी धन की कमी

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं जया किशोरी
राजस्थान की जया किशोरी हरिकथा के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं. कथावाचक तथा भजन गायिका जया किशोरी ने बेहद कम आयु में अपनी मधुरवाणी से करोड़ों लोगों को प्रभावित किया हैं. कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी खबरें, मोटिवेशनल वीडियोज व उनके प्रवचन छाए रहते हैं. उनका असली नाम जया शर्मा है.

homedharm

कथावाचक जया किशोरी ने बताया, किन-किन स्थानों पर निवास करते हैं भगवान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version