Monday, October 7, 2024
31.3 C
Surat

Jitiya Vrat 2024: इस साल लंबा होगा जितिया व्रत, देवघर के आचार्य से जानें माताएं कब कर सकेंगी पारण


देवघर: जितिया व्रत बिहार और झारखंड में खासा लोकप्रिय है. अपनी संतान की लंबी उम्र के माताएं इस व्रत को रखती है. यह व्रत बड़ा ही कठिन है, क्योंकि इसमें माताएं घंटे से भी ज्यादा निर्जला व्रत रखती हैं. भगवान से संतान के बेहतर भविष्य की कामना करती हैं. हर साल जितिया व्रत आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को शुरू होता है. नवमी पर समापन होता है. जानें इस बार व्रत कितने घंटे तक रहेगा है?

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि मां अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना लिए 24 घंटे से भी ज्यादा निर्जला रखती हैं. जो माता इस व्रत का पालन करती हैं, इस व्रत का फल उनके बच्चे को बुरे स्थिति में बचाता है. साथ ही इस व्रत के प्रभाव से संतान को सुखों की प्राप्ति होती है. नहाए-खाए के साथ इस व्रत की शुरुआत होती है.

कब से होगी व्रत की शुरुआत
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया व्रत मनाया जाता है. इस साल 24 सितंबर को नहाए खाए है और 25 सितंबर को जितिया का निर्जला व्रत रखा जाएगा. उसके बाद 26 सितंबर को माताएं इस व्रत का पारण करेंगी.

कितने बजे तक अन्न-जल ग्रहण करें
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जितिया व्रत की शुरुआत अष्टमी तिथि को ही हो जाती है, इसलिए इस साल अष्टमी तिथि की शुरुआत 24 सितंबर दिन मंगलवार शाम 5 बजकर 57 मिनट से शुरू होने वाली है, इसलिए 24 सितंबर को शाम 5 बजकर 57 तक ही व्रती माताएं अन्न-जल ग्रहण कर सकती हैं. वहीं, अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन अगले दिन 25 सितंबर दिन बुधवार को शाम 6 बजकर 12 मिनट पर होगा. हालांकि, पारण सूर्योदय के समय किया जाता है, इसलिए 26 सितंबर की सुबह जितिया व्रत का पारण करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

छतरपुर का महामुलिया उत्सव: बच्चों के लिए खास, 15 दिन तक चलता है यह अनोखा पर्व

छतरपुर: आधुनिक दौर में जहां बच्चे ज्यादातर समय...

Topics

रामग्राम के बौद्ध स्तूप में आखिर क्या है खास, इतिहासकार से जानें रहस्य

महाराजगंज जिले के चौक क्षेत्र स्थित रामग्राम अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img