Saturday, December 13, 2025
30 C
Surat

Kala dhaga in astrology Kala Dhaga mesh kark singh samet 4 Rashiyon Ko Nahi Pahnna Chahiye | इन 4 राशियों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए काला धागा, लेने के देने पड़ जाएंगे! जानें इसके नियम


Last Updated:

आपने काफी लोगों को पैर या हाथ में काला धागा पहनते हुए देखा होगा. काला धागा पहनने से नजर दोष, ईर्ष्या या नकारात्मक शक्तियों से राहत मिलती है और कई ग्रहों के अशुभ प्रभाव से राहत मिलती है. लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको काला धागा पहनने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं काला धागा पहनने के नियम और किन लोगों को इससे दूर रहना चाहिए.

ख़बरें फटाफट

इन 4 राशियों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए काला धागा, लेने के देने पड़ जाएंगे!

शास्त्रीय और लोक–परंपरा दोनों में काला धागा पहनने को एक रक्षात्मक उपाय माना गया है. आपने बहुत से लोगों को पैर में या फिर हाथ में काला धागा पहनते हुए देखा होगा, खासतौर पर युवाओं और बच्चों के हाथ-पैर पर काला धागा बांधना आम बात हो गई है. मान्यता है कि काला धागा पहनने से नजर दोष, शनि-राहु के दुष्प्रभाव से शांति व नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर चीज हर किसी पर शुभ प्रभाव ही डालती हो. काला धागा पहनना कुछ लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है तो कुछ लोंगों के लिए नुकसानदायक. आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको भूलकर भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए…

नजर दोष से मिलती है राहत
काला धागा पहनने से नजर दोष से रक्षा होती है दरअसल काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की क्षमता रखता है. इसलिए काला धागा बुरी नजर, ईर्ष्या, अनजानी मानसिक ऊर्जा से सुरक्षा करता है. काला धागा पहनना विशेषतः बच्चों और कमजोर चंद्र वाले व्यक्तियों के लिए उपयोगी माना गया है.

ग्रहों के अशुभ प्रभाव से मिलती है राहत
काला धागा पहनने से शनि-राहु जैसे ग्रहों के दुष्प्रभाव से शांति भी मिलती है. जब आप काला धागा पहनते हैं कुंडली में शनि और राहु की स्थिति मजबूत होती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है. ज्योतिष में काला रंग मुख्यतः शनि और राहु से संबंधित होता है इसलिए शनि की बाधा, देरी और भय से मुक्ति मिलती है. वहीं राहु की भ्रम और अचानक हानि से राहत मिलती है. इन स्थितियों में काला धागा रक्षाकवच की तरह कार्य करता है.

काला धागा पनने से आत्मबल होता है मजबूत
काला धागा पहनने से स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी मिलती है. परंपरा अनुसार, काला धागा पहनने से जोड़ों का दर्द, नसों की कमजोरी और बार-बार बीमार पड़ने से राहत मिलती है. इन स्थितियों में काला धागा पहनने से ऊर्जा संतुलन रहता है. काला धागा पहनने से मानसिक सुरक्षा और आत्मबल भी मजबूत होता है. साथ ही भय से मुक्ति मिलती है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है क्योंकि यह व्यक्ति को नकारात्मक प्रभावों से मनोवैज्ञानिक सुरक्षा देता है.

काला धागा पहनने के नियम
काला धागा हमेशा पुरुषों के राइट हैंड साइड और महिलाओं के लेफ्ट हैंड साइड पहनना चाहिए, फिर आप चाहें हाथ में पहनें या पैर में. काले धागे को शनिवार के दिन पहनना ज्यादा अच्छा माना जाता है और काला धागा पहनते समय शनि मंत्रों का जप करना चाहिए. काला धागा बच्चों के लिए कमर या टखना पर सही रहता है. धागा हमेशा साधा होना चाहिए, उसमें किसी भी तरह की गांठ नहीं होनी चाहिए. लेकिन कुंडली दिखाकर काला धागा पहनना ज्यादा अच्छा माना जाता है और हर तरह की परेशानियों से राहत भी दिलाता है.

इन राशियों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए

  • काला धागा मंगल ग्रह की राशि मेष और वृश्चिक वालों को नहीं पहनना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, काले धागे का संबंध शनि और राहु ग्रह से होता है और इन दोनों ग्रहों के बीच शत्रुता का भाव बताया गया है इसलिए मेष और वृश्चिक राशि वाले अगर काला धागा पहनते हैं तो इसके फायदे की नकुसान होंगे.
  • चंद्रमा की राशि कर्क वालों को भी काला धागा पहनने से बचना चाहिए. क्योंकि ज्योतिष में चंद्रमा और शनि-राहु के बीच में शत्रुता का भाव बताया गया है. अगर कर्क राशि वाले काला धागा पहनते हैं तो कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
  • सूर्यदेव की राशि सिंह वालों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए. काला धागा का संबंध शनि से हैं और सूर्य व शनि पिता-पुत्र होने के बाद भी शत्रुता भाव रखते हैं. इसलिए सिंह राशि वालों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए.
homedharm

इन 4 राशियों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए काला धागा, लेने के देने पड़ जाएंगे!

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img