Home Dharma kale ghode ki naal ghar par lagane ke fayde | kale ghode...

kale ghode ki naal ghar par lagane ke fayde | kale ghode ki naal ki anguthi pahnane ke fayde | घर पर काले घोड़े की नाल लगाने और उसके छल्ले पहनने के फायदे

0


Last Updated:

Black Horseshoe: तंत्र शास्त्र में काले घोड़े की नाल के कई फायदे बताए गए हैं. अगर आप काले घोड़े की नाल को घर पर लगाते हैं या फिर उसका छल्ला पहनते हैं तो कई ग्रह दोष से तो राहत मिलती ही है, साथ में भाग्योदय भी होता है. आइए जानते हैं घर पर काले घोड़े की नाल लगाने और उसके छल्ले पहनने के फायदे…

Benefits Of Keeping Black Horseshoe: कहते हैं, अगर जीवन में लगातार परेशानियां आ रही हों, काम बनते-बनते रुक जाएं या घर में नकारात्मकता महसूस हो तो काले घोड़े की नाल का उपाय बड़ा असर दिखा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे नजर दोष, शनि दोष और आर्थिक रुकावटों से मुक्ति दिलाने वाला सबसे शक्तिशाली उपाय माना गया है. काले घोड़े के आगे के दाएं पैर की नाल सबसे ज्यादा प्रभावशाली मानी गई है, अगर वह पुरानी होती है तो और भी ज्यादा असर होता है. तंत्र विद्या घर पर काले घोड़े की नाल लगाने और उसकी अंगूठी पहनने के कई फायदे बताए गए हैं, इसकी ताकत से ग्रह दोष के अलावा मुश्किल से मुश्किल काम भी संभव हो सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर काले घोड़े की नाल लगाने और उसके छल्ले पहनने के फायदे…

काले घोड़े की नाल का छल्ला पहनने के फायदे – तंत्र शास्त्र के अनुसार, काले घोड़े की नाल का छल्ला पहनने से शनि, राहु समेत कई तरह के दोष से राहत मिलती है और उनके अशुभ प्रभाव में कमी आती है. इस छल्ले को हमेशा दाएं हाथ की मध्यमा यानी बीच वाली उंगली में धारण करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से शत्रुओं और नकारात्मक शक्तियों से कवच की तरह काम करता है और भाग्य का भी पूरा साथ मिलता है.

काले घोड़े की नाल को मेन गेट लगाने के फायदे – घर या व्यापारिक स्थल पर काले घोड़े की नाल लगाने से बुरी नजर, तांत्रिक प्रभावी और जादू-टोटा से बचाव होता है. नाल को हमेशा मेन गेट के अंदर की तरफ U आकार में लगाना चाहिए. यह घर या व्यापारिक स्थल को नकारात्मक ऊर्जा से दूर रखता है और सकारात्मक संचार करता है. काले घोड़े की नाल को हमेशा शनिवार के दिन, विशेषकर सूर्यास्त के समय लगाना शुभ माना गया है. नाल लगाने से पहले सरसों के तेल, गंगाजल और हल्दी-कुंकुम से शुद्ध करें और फिर ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 11 बार जाप करें.

काले घोड़े की नाल से शनि दोष से मिलती है राहत – काले घोड़े की नाल को काले कपड़े में लपेटकर अनाज में रखने से अनाज बढ़ता है और धन की तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है. यह धन को आकर्षित करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. काले घोड़े की नाल से बने छल्ले को पहनना शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव को कम करता है और नजर दोष, डर और आत्मविश्वास की कमी से भी राहत मिलती है.

काले घोड़े की नाल से नकारात्मक शक्तियों का होता है अंत – काले घोड़े की नाल को मेन गेट पर लगाने से भूत-प्रेत, तंत्र-मंत्र, बूरी नजर, नकारात्मक आदि शक्तियों से राहत मिलती है और हर तरह की समस्या होती है. शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति काले धोड़े की नाल से चार कील बनवाएं और पीड़ित व्यक्ति के पलंग में चारों पायों में लगा देने से शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है. वहीं एक कील के साथ सवा किलो उड़द दाल का दान करने हर परेशानी से मुक्ति मिलती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

घर पर काले घोड़े की नाल लगाने और उसके छल्ले पहनने के फायदे, हर बला होगी दूर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version