Kalinagar Kali Mandir: हर गांव में कोई ना कोई मंदिर जरूर बना है. कई मंदिर तो इतने खास हैं कि वहां पूजा करते कई राज्यों के लोग आते हैं. अलीनगर का प्राचीन काली मंदिर भी ऐसा ही है. इस मंदिर को सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है.
Bharat.one के साथ हुई बातचीत के दौरान इस क्षेत्र के पूर्व सभासद सुरेश यादव ने बताया कि अलीनगर में स्थित इस प्राचीन मां काली मंदिर का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है. यहां स्थापित मूर्ति गांव के ग्रामीणों ने कई साल पहले स्थापित की थी. बदलते समय के साथ मंदिर के आसपास कई घर हो जाने से अब सिर्फ मंदिर के परिसर का भाग ही बचा हुआ है.
हर मन्नत होती है पूरी
उन्होंने बताया कि इस मंदिर में आने वाले भक्तों की हर मन्नत पूरी होती है. खासतौर पर ऐसी मान्यता रही है कि जिसकी संतान नहीं होती वो इस मंदिर में आकर पूजा करें. मां के आशीर्वाद से संतान की प्राप्ति होगी. उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो सालों से चाहकर भी बच्चा नहीं कर पा रहे थे. लेकिन यहां आने के बाद उनकी हर मुराद पूरी हो गई.
इसे भी पढ़ें – घने जंगल में बना मंदिर, ऊंची पहाड़ी पर विराजित हैं देवी, पूजा करते ही पूरी होगी मन मांगी मुराद!
हर अवसर पर लगता है मेला
मां काली मंदिर परिसर में हर पर्व त्योहार पर ग्रामीण मेला का आयोजन होता है. खासतौर पर नवरात्रि में 9 दिनों तक पूजा अर्चना के दौरान मेले जैसा नजारा रहता है, जहां लोग सुबह से देर शाम तक पूजा अर्चना एवं भव्य आरती का आयोजन करते हैं. शादी के अवसर पर भी लोग यहां पूजा करना नहीं भूलते हैं. इससे पूर्व यहां लोग अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए जरूर आते हैं. यहां लोग हर खास मौके पर एक साथ बैठकर कीर्तन-भजन करते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 10:36 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.