Sunday, September 28, 2025
27.5 C
Surat

Kanpur: होली पर जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट! बदला गया वक्त, शहर काजी की लोगों से खास अपील


Last Updated:

कानपुर में होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क है. शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है. जुमे की नमाज का समय बदलकर 2:30 बजे किया गया है.

X

कानपुर

कानपुर में होली के चलते जुम्मे की नमाज़ का बदला समय.

हाइलाइट्स

  • कानपुर में होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क है.
  • जुमे की नमाज का समय बदलकर 2:30 बजे किया गया है.
  • शहर काजी ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की.

कानपुर: शहर में होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी बीच, शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जहां भी लोग रहते हैं, वहीं की मस्जिद में जाकर नमाज अदा करें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें. खासतौर पर उन रास्तों से बचें, जहां होली खेली जा रही हो.
शहर काजी ने बताया कि 14 मार्च, शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा, इसी को ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है ताकि कोई परेशानी न हो और सभी अपनी धार्मिक परंपराओं को आसानी से निभा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि हर धर्म के लोगों को अपने त्योहार मनाने और धार्मिक कार्यों को करने का अधिकार है, इसलिए सबको एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

जामा मस्जिद पटकापुर में जुमे की नमाज का समय
शहर काजी ने बताया कि पटकापुर स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी. यह फैसला होली के मद्देनजर लिया गया है, ताकि कोई असुविधा न हो. उन्होंने लोगों से यह भी अपील करी की समय पर मस्जिद आएं, नमाज अदा करें और फिर सीधे अपने घर लौट जाएं.
यह पहली बार है जब कानपुर में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. इसे लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन प्रशासन और धार्मिक नेताओं का कहना है कि यह फैसला सिर्फ शहर में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है.

शहर काजी की अपील
शहर काजी ने कहा कि होली उल्लास और भाईचारे का त्योहार है, जिसे सभी को अच्छे माहौल में मनाना चाहिए. उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे होली खेलने वालों से दूरी बनाए रखें और किसी भी तरह की गलतफहमी या टकराव से बचें.
उन्होंने कहा, “नमाज वक्त पर अदा करें और उसके बाद सीधे घर लौट जाएं. होली खेलने वालों के रास्ते में जाने से बचें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा न हो. हम सभी को मिलकर कानपुर में भाईचारे और प्रेम का संदेश देना है.”

प्रशासन मुस्तैद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन ने भी होली और जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहेगा और अधिकारी खुद निगरानी करेंगे. किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
कुछ लोगों का कहना है कि जुमे की नमाज के समय में बदलाव पहली बार हुआ है, लेकिन अगर यह कदम शहर में सौहार्द बनाए रखने के लिए उठाया गया है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. वहीं, कई लोगों ने इस फैसले की सराहना की और इसे एक सकारात्मक पहल बताया.

homedharm

कानपुर: होली पर जुमे की नमाज का बदला वक्त! शहर काजी की खास अपील

Hot this week

नवरात्रि की षष्ठी को करें मां कात्यायनी की आरती, ओम जय कात्यायनी मां, मैया जय कात्यायनी मां…

https://www.youtube.com/watch?v=8J1sZmYKK2Qधर्म Maa Katyayani Aarti: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन...

Dussehra lemon remedies। दशहरा पर करें नींबू से जुड़े सरल उपाय

Last Updated:September 28, 2025, 04:45 ISTDussehra 2025 Upay:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img