Last Updated:
Kanya Rashifal Today: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ है. लक्ष्मी योग के कारण आज आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है, और अटका हुआ धन मिल सकता है.

कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- कन्या राशि वालों को आज आर्थिक लाभ होगा.
- नौकरी में सफलता और सुखद समाचार मिल सकता है.
- पारिवारिक और स्वास्थ्य दृष्टिकोण से दिन शुभ रहेगा.
देवघर. किसी भी राशि पर प्रभाव ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से ही पड़ता है. विशेष कर चंद्रमा के चाल से राशि का आकलन भी किया जाता है. अगर हम राशि के छठे चक्र कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध होते हैं. कन्या राशि वाले स्वभाव के बेहद शर्मिंले होते है. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्ट्मी उपरान्त नवमी तिथि है. आज मृगशिर्षा और आद्रा नक्षत्र के साथ प्रीति और आयुष्मान योग भी रहने वाला है. वहीं आज चंद्रमा वृषभ उपरान्त मिथुन राशि में ही संचार करने वाला है. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए करियर के दृश्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. आज के दिन कोई सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है. सेल्स और मार्केटिंग करने वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. बिजनेसमैन को आज सफलता मिल सकती है. नौकरी की चाहत रखने वाले जातक के लिए शाम तक कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. आज का दिन आपका व्यापार अच्छा चलेगा, जो भी पुराने निवेश है उससे आर्थिक लाभ का योग होगा. जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते है. शेयर बाजार या एसआईपी मे पैसा इन्वेस्ट किये है तो आर्थिक मुनाफा का योग है.अटका हुआ धन की प्राप्ति हो सकती है.
लव दृश्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. आपका पार्टनर या जीवनसाथी हर कदम पर आपका साथ देगी. जो भी समस्या चल रही है आपके और पार्टनर के बीच बैठ कर बातें करेंगे तो समस्या समाप्त हो जायेगी. अपने लव को एक्सप्रेस करने का आज का दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.
परिवार के दृष्टिकोण से भी आज का दिन शुभ रहने वाला है. घर में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. घर में पूजा पाठ इत्यादि हो सकता है. माता-पिता के साथ अच्छा समय बिताने का भी मौका मिलेगा. किसी पुराने मित्र से भी मुलाकात हो सकती है.
स्वस्थ दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. बीमारी से राहत मिल सकती है. हालांकि आज हेल्थ से बिल्कुल भी समझौता न करें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर का सालाह अवश्य लें. मन भी आज काफी प्रसन्न रहने वाला है. नियमित योग और व्यायाम करते रहे. मानसिक तनाव समाप्त हो जाएगा.
Deoghar,Jharkhand
March 07, 2025, 02:31 IST
कन्या राशि वालों को खुलेगा नसीब, मां लक्ष्मी बोरा भर-भर बरसाएंगी धन