Wednesday, October 8, 2025
31 C
Surat

Karj Mukti Ke Upay: होना चाहते हैं कर्ज से मुक्त? ये खास उपाय दिलाएंगे मुक्ति, धन की भी होगी वृद्धि!


Last Updated:

Karj Mukti Ke Upay: कर्ज एक ऐसा जाल है, जिसमें एक बार फंसने के बाद निकलना मुश्किल हो सकता है. सही वित्तीय निर्णय लेकर और दिए गए उपाय और वास्तु दोषों को सुधारकर इस समस्या से बचा जा सकता है. अगर वास्तु और ग्रहों …और पढ़ें

होना चाहते हैं कर्ज मुक्त? ये खास उपाय दिलाएंगे मुक्ति, धन की भी होगी वृद्धि!

इस उपायों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति!

हाइलाइट्स

  • कर्ज से मुक्ति के लिए वास्तु दोष सुधारें.
  • बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय करें.
  • पुराने और अनुपयोगी सामान हटाएं.

Karj Mukti Ke Upay: कर्ज जब हम ले लेते हैं जो हमेशा मन में एक डर बना रहता है कि उसकी किस्त समय पर हम चुका पाएंगे या नहीं. कर्ज की वजह से हम कई बार तनाव में भी आ जाते हैं. एक छोटे से उदाहरण से समझें- अगर आपको पानी की एक हल्की बोतल पकड़कर खड़े रहना हो, तो शायद कुछ मिनट तक आराम से रह सकते हैं. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, वही हल्की बोतल भारी महसूस होने लगेगी. कुछ घंटों बाद इसे पकड़ना असंभव लगने लगेगा. यही हाल कर्ज का होता है. शुरुआत में छोटा लगता है, लेकिन धीरे-धीरे यह पूरे जीवन पर भारी पड़ जाता है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अनिल शर्मा कर्ज से मुक्ति के कुछ आसान उपाय बता रहे हैं.

कर्ज क्यों चढ़ता है?
कई बार लोग अपने व्यवसाय, शिक्षा या घर बनाने के लिए कर्ज लेते हैं. ये ऐसे कर्ज होते हैं जो भविष्य में संपत्ति और स्थिरता बढ़ाने में सहायक होते हैं. लेकिन दूसरी ओर, कुछ कर्ज ऐसे होते हैं जो बिना जरूरत के लिए जाते हैं- जैसे महंगी गाड़ी, या महंगे लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए लिया गया कर्ज. ये ऐसे कर्ज होते हैं जो व्यक्ति की वित्तीय स्थिति को बिगाड़ सकते हैं और लंबे समय तक उसे कर्ज के चक्र में फंसा सकते हैं. कई बार लोग भ्रम में आकर कर्ज ले लेते हैं. वे यह सोचते हैं कि अभी पैसा चाहिए, बाद में चुका लेंगे.

ये भी पढ़ें- Mata Lakshmi: जिन घरों में होती हैं ये गलतियां, वहां कभी नहीं आतीं मां लक्ष्मी, रहती है बस भयंकर गरीबी और कंगाली!

बुद्ध ग्रह और कर्ज का संबंध
ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह का प्रभाव हमारी वित्तीय स्थिति और निर्णय लेने की क्षमता पर पड़ता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है, तो वह गलत फैसले लेता है, चीजों का सही विश्लेषण नहीं कर पाता, और जल्दी से कर्ज के जाल में फंस सकता है. बुध खराब होने पर व्यक्ति बिना सोच-विचार के कर्ज ले लेता है.

बुध के खराब होने की पहचान कैसे करें?

व्यक्ति तुरंत डिसीजन ले लेता है और बाद में पछताता है.

वह गलत जगह ‘हां’ कर देता है और सही जगह ‘ना’ नहीं कर पाता.

हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए कर्ज लेने की आदत बन जाती है.

भविष्य के बारे में स्पष्ट दृष्टि नहीं होती और व्यक्ति कर्ज लेते समय दीर्घकालिक परिणाम नहीं सोचता.

इन चीजों का भी रखें ध्यान
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं टिकता और बार-बार सूख जाता है, तो यह बुध ग्रह की कमजोरी का संकेत हो सकता है.

अगर घर में बड़े-बड़े पत्थर वाले पौधे या कैक्टस हैं, तो वे भी बुध ग्रह को कमजोर कर सकते हैं.

अगर घर की सीढ़ियां टूटी-फूटी रहती हैं, या वहां स्टोरेज भरा पड़ा है, तो यह भी बुध ग्रह को कमजोर करता है.

वास्तु दोष और कर्ज का बढ़ना
वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को वित्तीय स्थिति से जुड़ा माना जाता है. अगर उत्तर दिशा खराब होती है, तो घर में धन का स्थायित्व नहीं रहता और व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता चला जाता है. उत्तर दिशा के दोष के कारण कुबेर देवता नाराज होते हैं और बुध ग्रह भी कमजोर हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Pooja Tips: घर में मंदिर में कर रहे हैं ये गलती तो कभी नहीं मिलेगा पूजा का फल, सुख-शांति सब हो जाएगा नष्ट

पश्चिम दिशा और आय की रुकावट
पश्चिम दिशा को धन और आय से जोड़ा जाता है. यदि पश्चिम दिशा में वास्तु दोष हो, तो आय के स्रोत प्रभावित होते हैं और व्यक्ति को अपने खर्चों के लिए कर्ज लेना पड़ता है. कुछ प्रमुख वास्तु दोष इस प्रकार हैं:

  • पश्चिम दिशा में नारंगी या पीला रंग होने से धन की हानि होती है.
  • पश्चिम दिशा में पुराने लकड़ी के टुकड़े, बेकार पड़ी हुई टाइलें, पेंट के पुराने डिब्बे या बिजली का बेकार सामान जमा किया गया है, तो यह व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को कमजोर करता है.
  • घर की पश्चिम दिशा में सही रंगों (जैसे ग्रे या क्रीम) का इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो यह आय में बाधा डाल सकता है.

उत्तर-पश्चिम दिशा और गलत कर्ज
उत्तर-पश्चिम दिशा का सीधा संबंध व्यक्ति के लेन-देन से होता है. यदि इस दिशा में कोई वास्तु दोष हो, तो व्यक्ति गलत लोगों से कर्ज ले सकता है, जो आगे चलकर उसके जीवन में समस्याएं खड़ी कर सकते हैं. कुछ प्रमुख दोष इस प्रकार हैं:

  • उत्तर-पश्चिम दिशा में ब्लैक एंड व्हाइट टाइल्स लगी हैं, तो यह व्यक्ति के वित्तीय निर्णयों को प्रभावित कर सकता है.
  • घर में पानी के पाइप लीक हो रहे हैं या ड्रेनेज सिस्टम खराब है, तो यह भी कर्ज बढ़ाने वाला कारक बन सकता है.

कर्ज से मुक्ति के उपाय

बुध ग्रह को मजबूत करें: रोज़ “विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र” का पाठ करें और हरे रंग का प्रयोग बढ़ाएं.

वास्तु दोष दूर करें: उत्तर व पश्चिम दिशा को साफ-सुथरा रखें और अनावश्यक वस्तुएं हटाएं.

राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम करें: पीपल के पेड़ के नीचे चीनी डालें (रविवार को छोड़कर).

पानी के लीकेज को ठीक करें: घर के नल, पाइपलाइन और ड्रेनेज सिस्टम सही करवाएं.

पुराने और अनुपयोगी सामान हटाएं: खासकर पश्चिम और उत्तर दिशा में जमा किया गया बेकार सामान हटा दें.

homeastro

होना चाहते हैं कर्ज मुक्त? ये खास उपाय दिलाएंगे मुक्ति, धन की भी होगी वृद्धि!

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img