देवघर. कार्तिक पूर्णिमा बेहद शुभ तिथि माना जाता है हिंदू धर्म के लिए यह तिथि बेहद खास होती है. पूर्णिमा के दिन भगवान शिव,माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है.माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव,भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा आराधना करने से और मंत्रो का जाप करने से हर समस्या समाप्त हो जाती है और घर मे सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. वही कार्तिक पूर्णिमा के दिन राशि के अनुसार करे अवश्य उपाय करे इससे जीवन मे आर्थिक सम्पन्नता और तिजोरी धन से भर जाएगा. क्या उपाय करे जानते है देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि इस साल कार्तिक पूर्णिमा की तिथि 15 नवंबर को पड़ रही है. इसी दिन देव दीपावली का भी त्यौहार मनाया जाएगा. इसलिए हिंदू धर्म के लिए यह तिथि बेहद खास मानी जाती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन राशि के अनुसार उपाय करना बेहद शुभ माना जाता है. राशि के अनुसार किए गए उपाय से व्यक्ति की कुंडली में मौजूद दोषों को दूर सकते है.
पूर्णिमा के दिन राशि के अनुसार करें उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते है की पूर्णिमा के दिन राशि के अनुसार उपाय अवश्य करना चाहिए जैसे –
मेष राशि वाले लाल वस्त्र धारण कर हनुमान जी की पूजा आराधना करें और चोला चढ़ाएं.
वृषभ राशि वाले माता लक्ष्मी की पूजा आराधना कर कमल पुष्प का अर्पण कर श्री सूक्त का पाठ करें.
मिथुन राशि वाले पीला वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ करें.
कर्क राशि वाले कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूध में शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.
सिंह राशि वाले कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान सूर्य को जल से अर्घ्य प्रदान करें.
कन्या राशि वाले कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी में दूध में जल मिलाकर अर्पण करें और गन्ना चढ़ाये.
तुला राशि वाले माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की पूजा आराधना कर घी का दीया जलाएं.
वृश्चिक राशि वाले भगवान विष्णु की पूजा आराधना कर दीपदान अवश्य करें.
धनु राशि वाले कार्तिक पूर्णिमा के दिन गाय को रोटी और गुड़ अवश्य खिलाएं.
धनु राशि वाले भगवान शिव के ऊपर राम नाम लिखा बेलपत्र अर्पण करें और महामृत्युंजय जाप करें.
कुंभ राशि वाले कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करें साथी पीपल पेड़ के नीचे दीया अवश्य जलाएं.
मीन राशि वाले कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को पीला पुष्प अर्पण करें इसके साथ ही माता लक्ष्मी को पीली कौड़ी अर्पण करे.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:45 IST