Last Updated:
Kartik Purnima 2025 Upay: आज कार्तिक पूर्णिमा है. इस अवसर पर सुबह से ही स्नान और दान हो रहा है. कार्तिक पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने और धन प्राप्ति के लिए उपाय कर सकते हैं. इससे आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी. आइए जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा की रात धन प्राप्ति के उपायों के बारे में.
Kartik Purnima 2025 Upay: कार्तिक पूर्णिमा आज है. प्रात:काल से ही कार्तिक पूर्णिमा का स्नान और दान हो रहा है. गंगा समेत सभी पवित्र नदियों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और पाप मिट जाते हैं. सभी स्नान में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान विशेष स्थान रखता है. कार्तिक पूर्णिमा की शाम देव दिवाली मनाते हैं, उस समय प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. आज कार्तिक पूर्णिमा की रात आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय कर सकते हैं, इससे आपकी तिजोरी हमेशा धन-दौलत से भरी रहेगी. आइए जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा के उपायों के बारे में.
कार्तिक पूर्णिमा पर धन प्राप्ति के उपाय
- आज कार्तिक पूर्णिमा की शाम यानि 05:33 पी एम से प्रदोष काल शुरू हो रहा है. ऐसे में आप पूजा स्थान पर माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करें. माता लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा अक्षत्, फूल, फल, नैवेद्य, सिंदूर, धूप, दीप आदि से करें. श्रीहरि को पंचामृत और तुलसी के पत्तों का भोग लगाएं, जबकि माता लक्ष्मी को खीर, बताशे के भोग लगाएं. उसके बाद कनक धारा स्तोत्र या श्रीसूक्त का पाठ करें. लक्ष्मी कृपा से धन और वैभव की प्राप्त होगी, जबकि विष्णु कृपा से मनोकामनाएं पूरी होंगी. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
- कार्तिक पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी के चरणों में पीली कौड़ियां अर्पित करें. यदि पीली कौड़ियां नहीं हैं तो सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगा दें. फिर उनको माता लक्ष्मी को चढ़ा दें. रात्रि के बाद अगली सुबह उन कौड़ियों को वहां से उठाकर तिजोरी में रख दें या धन स्थान पर रख दें. लक्ष्मी कृपा से आपके धन में बढ़ोत्तरी होगी. आपके धन की समस्या दूर होगी.ये भी पढ़ें: देव दिवाली इन 4 राशिवालों के लिए शुभ, जल्द मिलेगी मनचाही नौकरी, लेंगे बड़े फैसले
- जब आज आप कार्तिक पूर्णिमा की शाम पूजा करें तो उस समय माता लक्ष्मी के पद चिह्न घर के बाहर से अंदर की ओर लगाएं. जैसे कि आपके घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश हुआ हो. घर के मुख्य द्वार को खोलकर ही रखें. माता लक्ष्मी के पद चिह्न घर पर आटे, सिंदूर और हल्दी से बना सकते हैं.
- कार्तिक पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एकाक्षी नारियल, पलाश, लाल गुलाब और कमल का फूल अर्पित करें. गाय के घी का एक दीप माता लक्ष्मी के लिए जलाएं. आप चाहें तो चौमुखा दीपक जला सकते हैं. यह दीपक धन और संपत्ति की प्राप्ति के लिए जलाते हैं. इस दीपक को पूरी रात जलाना चाहिए. स्थिर धन लाभ के लिए आप 7 मुखी दीपक माता लक्ष्मी के लिए जलाएं.
कार्तिकेय तिवारी
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।






