Wednesday, September 24, 2025
25.3 C
Surat

Kartik Purnima Upay: कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर करें ये काम, जिंदगी से दूर हो जाएंगे सारे क्लेश!


Kartik Purnima Upay 2024: वेदों, पुराणों और शास्त्रों के अनुसार अजर-अमर और अविनाशी भोलेनाथ को समर्पित कार्तिक मास की पूर्णिमा बेहद लाभकारी मानी जाती है. भगवान शिव को सावन का महीना और शिवरात्रि का दिन बहुत प्रिय है, लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा भी उन्हें अत्यंत प्रिय बताई गई है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव का जन्म दिवस माना जाता है.

इस दिन भगवान शिव के निमित्त उनके स्तोत्र का पाठ, मंत्रों का जाप और व्रत करने से जीवन की सभी बाधाएं, परेशानियां और दुख समाप्त हो जाते हैं. यदि किसी ग्रह की महादशा या विपरीत प्रभाव हो रहा हो, तो भगवान शिव की कृपा से ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस मंत्र का जाप करें?
कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के बारे में हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one को बताया कि इस दिन भगवान शिव के निमित्त पूजा-पाठ, स्तोत्र का जाप और मंत्रों का जाप करना अत्यंत लाभकारी होता है. भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप विशेष लाभकारी होता है. महामृत्युंजय संपुट मंत्र का जाप करने से जीवन के सभी दुख, शरीर के सभी रोग, जीवन की सभी बाधाएं और संकट समाप्त हो जाते हैं और मृत्यु का भय भी नहीं रहता.

इसे भी पढ़ें – नाराज पितरों को करना है शांत, तो इस मंदिर में करें पूजा, चार धाम के बराबर मिलता है फल!

इस मंत्र से शत्रुओं पर होगी विजय
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा में स्नान करने के बाद सभी कार्यों से निवृत्त होकर घर के देवालय या भगवान शिव के पौराणिक मंदिर में जाकर महामृत्युंजय संपुट मंत्र का जाप किया जाए, तो शरीर के सभी असाध्य रोग हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं. ग्रहों का दुष्प्रभाव समाप्त हो जाता है. इस मंत्र का जाप करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और रुके हुए कार्यों में सफलता मिलती है. भगवान शिव प्रसन्न होकर अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं. भगवान शिव का यह मंत्र सबसे अधिक शक्तिशाली है, जिससे मृत्यु का भय हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img