Home Dharma Karva Chauth 2024: करवा चौथ पर क्‍यों पहननी चाहिए पीले रंग की...

Karva Chauth 2024: करवा चौथ पर क्‍यों पहननी चाहिए पीले रंग की चूड़‍ियां? ये 4 टोटके ला देंगे जीवन में खुशहाली

0


Karva Chauth 2024: अपने सुहाग की लंबी आयु के लि‍ए पत्‍नियां हर साल करवाचौथ का व्रत रखती हैं. ये व्रत पंजाब, हर‍ियाणा, राजस्‍थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में रखा जाता है. हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ मनाया जाता है. इस द‍िन सुहागनें पूरे साज-श्रृंगार के साथ न‍िर्जला व्रत रखती हैं और चांद को अर्घ देकर अपना व्रत पूरा करती हैं. लेकिन इस व्रत पर सुहागनों का सजना स‍िर्फ उनके सौंदर्य को बढ़ाने के लि‍ए नहीं है. बल्‍कि आपने श्रृंगार का सीधा संबंध आपके खुश और सुखी जीवन से होता है. प्रस‍िद्ध ज्‍योत‍िष व वास्‍तु व‍िशेषज्ञ, डॉ. गौरव दीक्षि‍त बताते हैं कि अगर महि‍लाएं करवाचौथ के द‍िन ये 4 उपाय कर लेती हैं, तो इससे उनके दांपत्‍य जीवन में खूब खुशहाली आती है.

कब है करवा चौथ का व्रत, 20 को या 21 अक्‍टूबर को?
अन्‍य कई त्‍योहारों की तरह, इस पर्व की त‍िथ‍ि को भी लेकर काफी कंफ्यूजन है. बता दें कि दृक पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर रविवार के दिन रखा जाएगा. इस बार कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट से लेकर 21 अक्टूबर सोमवार को प्रात: 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. करवा चौथ व्रत के लिए चतुर्थी तिथि में चंद्रोदय होना जरूरी है. साथ ही इस साल करवा चौथ वाले दिन भद्रा का साया रहेगा, लेकिन 20-21 मिनट के लिए ही.

करवा चौथ पर करें ये 4 टोटके, जीवन होगा खुशहाल

1. आज की भागदौड़ की ज‍िंदगी में पति-पत्‍नी के बीच अक्‍सर तनाव और क्‍लेश की स्‍थ‍िति बनी रहती है. यदि पति-पत्नी के बीच में ज्‍यादा झगड़ा रहे और पत्नी अपना दांपत्य जीवन सुखी चाहती हैं, तो करवा चौथ के दिन हाथों में पीली चूड़ियां पहन के रखें.

2. पति पत्नी के बीच में यदि क्लेश बना रहता है तो करवा चौथ से शुरू करके 40 दिनों तक लगातार बादाम या नारियल बहते हुए पानी में प्रवाहित करना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच में प्रेम और तालमेल बना रहता है.

3. वैसे तो करवाचौथ पर पत्‍न‍ियां खूब सजती-संवरती हैं. लेकिन ये साज-श्रृंगार स‍िर्फ शौक नहीं होता, बल्‍कि श्रृंगार का ये सामान आपके सुहाग के लि‍ए भी जरूरी है. ज्‍योत‍िष के अनुसार करवा चौथ के दिन स्त्रियों को लाल सिंदूर, इत्र, चने की दाल और केसर अवश्य दान करना चाहिए इससे पति की आयु लंबी होती है.

4. पारिवारिक क्लेश दूर करने के लिए महिलाओं को लाल कपड़े में मसूर की दाल लाल, चंदन, पांच छोटे नारियल लेकर क्लेश मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए. पूजा के बाद इस पोटली को गंगा में अथवा किसी भी बहती पवित्र नदी में प्रवाहित करते हैं. इससे दांपत्य सुख में वृद्धि होने लगेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version