Home Dharma Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन करवे में क्या भरते हैं?...

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन करवे में क्या भरते हैं? व्रत रखने से पहले जान लें खास बात

0


हाइलाइट्स

इस बार यह व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार को पड़ रहा है.इस व्रत की पूजा के लिए कई सारी सामग्री की जरूरत होती है.

Karva Chauth 2024 : हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा रखा जाता है. यह व्रत पति की लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है. वहीं इस बार यह व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार को पड़ रहा है. इस व्रत की पूजा के लिए कई सारी सामग्री की जरूरत होती है. इनमें से एक है करवा, जिसके बिना यह पूजा अधूरी है. करवे में कई तरह की सामग्री भरी जाती है. बता दें, मिट्टी से बना एक मटके जैसी आकृति छोटा बर्तन करवा कहलाता है, जो कि अब बाजार में पीतल या तांबे का भी उपलब्ध होता है. इसमें किन चीजों को भरा जाता जाता है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

गेहूं भरना है शुभ
करवा में कई सारी सामग्री भरी जाती है, जो कि पूरी तरह से शुद्ध और पवित्र होना जरूरी है क्योंकि मान्यता के अनुसार, करवा को करवा माता का प्रतीक माना जाता है और इसमें भरी जाने वाली सभी चीजें करवा माता को अर्पित की जाती हैं. इसमें मुख्य रूप से गेहूं भरा जाता है और इसे बेहद शुभ माना गया है.

चीनी, दूध और गंगाजल
करवे के ढक्कन में चीनी भरी जाती है, जो कि पूजा में शामिल होने वाली चीजों मे से एक है. आप चाहें तो करवे में गंगाजल या दूध भरकर भी रख सकती हैं. हालांकि, इस बात का विशेष ख्याल रखें कि, ये अर्घ्य देने वाला कलश करवे से अलग होना चाहिए.

अक्षत और चांदी का सिक्का
इसके अलावा आप करवे में अक्षत यानी कि चावल भी भर सकती हैं. करवे में आप खील या फिर चांदी का सिक्का डाल कर रख सकते हैं. क्योंकि, करवा चौथ के दिन चंद्रमा की पूजा को विशेष माना गया है और खील, चावल और चांदी तीनों ही चंद्रमा को मजबूत करती हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version