Tuesday, October 7, 2025
24.3 C
Surat

Karwa Chauth 2025: पति ध्यान दें! करवाचौथ पर राशि अनुसार गिफ्ट देने से बढ़ेगा प्यार, दूर होगा रिश्तों का तनाव


Karwa Chauth 2025 Date. त्यौहार के मौके पर हर किसी के मन में उत्साह रहता है. करवा चौथ का व्रत जो प्रेम का भी त्यौहार माना जाता है. पत्नी श्रद्धा-भाव के साथ पति की लंबी आयु और आपस में प्रेम बरकरार रखने के लिए विशेष पूजा व व्रत करती हैं. पति भी अपनी पत्नी के लिए कोई न कोई गिफ्ट जरूर देता है. लेकिन पति के सामने सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि गिफ्ट में क्या दिया जाए. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार इस दिन यदि पति अपनी राशि के अनुसार अपनी पत्नी को कोई उपहार दे तो पति-पत्नी के दांपत्य जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी.

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10:54 बजे से शुरू होकर 10 अक्टूबर की शाम 7:38 बजे के लगभग तक रहेगी. ऐसे में इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर, शुक्रवार को रखा जाएगा.

मेष – इस राशि के जातक को करवाचौथ के दिन सोने के आभूषण, मूंगे की अंगूठी या तांबे की वस्तुएं पत्नी को उपहार मे देना चाहिए. इससे आपके रिश्ते में स्थिरता आएगी.

वृषभ – करवाचौथ के दिन अगर यह राशि के जातक पत्नी को लाल रंग की साड़ी, इत्र, गहने दें तो आपके बीच प्रेम और स्वास्थ्य में सुधार होगा.

मिथुन – इस राशि के जातक को पति-पत्नी के रिश्ते मधुर करने के लिए इस दिन उपहार मे पीले कपड़े, चांदी के गहने देना शुभ रहेगा.

कर्क – करवा माता को प्रसन्न करने के लिए इस राशि के जातक को पत्नी को उपहार में मोती का हार, चांदी की पायल या साड़ी देनी चाहिए.

सिंह – इस राशि के जातक को इस दिन गोल्डन साड़ी, तांबे की वस्तुएं अगर पत्नी को गिफ्ट में देते हैं तो पति-पत्नी के रिश्ते मधुर होंगे.

कन्या – करवाचौथ के दिन अगर यह राशि के जातक पत्नी को उपहार देने का सोच रहे हैं तो, हरी चूड़ियां देने काफ़ी अच्छा रहेगा.

तुला – पति-पत्नी के रिश्ते को और मधुर बनाने के लिए गुलाबी रंग की चीजें, श्रृंगार सामग्री देना शुभ रहेगा.

वृश्चिक – इस राशि के जातक को लाल रंग की चुनरी, मंगलसूत्र, देना शुभ रहेगा. इससे रिश्ते में गहराई और प्यार बढ़ेगा.

धनु – करवा चौथ के दिन इस राशि के जातक को पीले वस्त्र, चंदन देना शुभ रहेगा. इससे पारिवारिक कलह दूर होगा.

मकर – इस राशि के जातक को मोती, क्रीम रंग की साड़ी, चांदी की वस्तुएं देना शुभ रहेगा. इससे परिवार के खुशियाँ आएगी.

कुंभ – अगर पत्नी और पति के रिश्ते मधुर करना है तो नीले रंग की चीजें दे पति को पत्नी को उपहार में देना शुभ रहेगा.

मीन – इस राशि के जातक को पीले वस्त्र या परफ्यूम आदि उपहार में देना चाहिए. इससे भावनात्मक जुड़ाव और प्रेम बढ़ेगा.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img