Monday, October 6, 2025
26 C
Surat

Karwa Chauth Celebration। करवा चौथ व्रत के लिए खाना


Last Updated:

Karwa Chauth 2025 Sargi Khana: करवा चौथ व्रत सिर्फ पूजा या परंपरा नहीं है, बल्कि यह शरीर और दिमाग दोनों की देखभाल करने का मौका भी है. सही सरगी और हेल्दी चीजों का सेवन करने से दिनभर ताकत और ऊर्जा बनी रहती है.

ख़बरें फटाफट

व्रत में रहना है फिट और एनर्जेटिक तो सरगी की थाली में जरूर शामिल करें ये चीजहेल्दी सरगी टिप्स

Karwa Chauth 2025 Sargi Khana: करवा चौथ का व्रत भारतीय संस्कृति का एक बेहद खास हिस्सा है. यह दिन सिर्फ पति की लंबी उम्र की कामना तक सीमित नहीं है, बल्कि परिवार और रिश्तों की मिठास को भी बढ़ाता है. हर विवाहित महिला इस दिन पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है और चंद्रमा के दर्शन के बाद ही भोजन करती है, लेकिन दिनभर बिना कुछ खाए-पिए रहना आसान नहीं होता. सिरदर्द, चक्कर या कमजोरी जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं. इसलिए व्रत से पहले ‘सरगी’ में सही चीजें लेना बेहद जरूरी है. सरगी की थाली में ऐसी हेल्दी चीजें शामिल करनी चाहिए जो शरीर को ऊर्जा दें और हाइड्रेटेड रखें. केला, सेब, अनार, नारियल पानी और ड्राई फ्रूट्स सरगी की थाली में शामिल करने से न केवल भूख नियंत्रित रहती है बल्कि शरीर हाइड्रेटेड और एक्टिव रहता है. इस तरह महिलाएं बिना किसी कमजोरी के अपने व्रत को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ निभा सकती हैं.

करवा चौथ व्रत में क्या खा सकते हैं
1. केला
केले में पोटैशियम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और ऊर्जा बनाए रखता है. सरगी में केले का सेवन करने से दिनभर भूख कम लगती है और शरीर एक्टिव रहता है.

2. सेब
सेब में फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. यह धीरे-धीरे पचता है और शरीर में ऊर्जा की निरंतर आपूर्ति करता है. इसलिए सेब को सरगी की थाली में जरूर शामिल करें.

3. अनार
अनार में आयरन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं. यह शरीर में खून की कमी नहीं होने देता और कमजोरी से बचाता है. अनार का रस भी व्रत के दौरान शरीर को तरोताजा बनाए रखता है.

4. नारियल पानी
निर्जला व्रत के दौरान डिहाइड्रेशन एक आम समस्या है. नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट करता है और जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स प्रदान करता है. सरगी में नारियल पानी शामिल करने से दिनभर एनर्जी बनी रहती है.

5. ड्राई फ्रूट्स
बादाम, अखरोट, खजूर और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स एनर्जी का पावरहाउस हैं, ये पेट को भरा रखते हैं और ब्रेन फंक्शन और शरीर की ताकत बढ़ाने में मदद करते हैं. व्रत के दौरान इन्हें थोड़ी मात्रा में खाना बेहद फायदेमंद है.

हाइड्रेशन और ऊर्जा बनाए रखने के टिप्स
1. हाइड्रेटेड रहें: सरगी में नारियल पानी, छाछ या ताजे जूस शामिल करें.
2. फाइबर युक्त फल: केला, सेब और नाशपाती जैसे फल धीरे-धीरे पचते हैं और ऊर्जा बनाए रखते हैं.
3. प्रोटीन का ध्यान: ड्राई फ्रूट्स और दूध से बनी चीजें शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं होने देती.
4. संतुलित खुराक: सिर्फ मीठा या भारी भोजन खाने से बचें, हल्का और ऊर्जा देने वाला खाना लें.

homedharm

व्रत में रहना है फिट और एनर्जेटिक तो सरगी की थाली में जरूर शामिल करें ये चीज

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img