Home Dharma Karwa Chauth Moon Rise Time: राजस्थान के शहरों में कब निकलेगा चांद?...

Karwa Chauth Moon Rise Time: राजस्थान के शहरों में कब निकलेगा चांद? पूजा के लिए 76 मिनट, जानें शुभ मुहूर्त

0


सीकर. आज सुहागिन महिलाओं का महापर्व करवा चौथ है. यह व्रत वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और पति की दीर्घायु के लिए हर साल महिलाएं रखती हैं. करवा चौथ को पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति समर्पण और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. पंडित अनिल शर्मा ने बताया है आज करवा चौथ के अवसर पर भगवान गणेश, चौथ माता और चंद्र देव की पूजा की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम पूज्य भगवान गणपति चतुर्थी तिथि पर ही प्रकट हुए थे, इस कारण वे इस तिथि के स्वामी माने गए हैं.

बस 1 घंटा 16 होगी मिनट होगी करवा चौथ की पूजा
पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि इस करवा चौथ पर व्यतिपात योग, वरियान योग और गुरु पुष्य योग बन रहा है. उन्होंने बताया कि पंचांग के अनुसार इस बार करवा चौथ की पूजा के लिए बस 1 घंटा 16 मिनट का समय मिलेगा. पूजा का समय शाम को 5:40 से शुरू होगा और 7:02 तक रहेगा. इसके अलावा चांद निकलने का समय रात 7:54 मिनट है, इसके बाद ही महिलाएं करवा चौथ का व्रत खोलेंगी.

राजस्थान के प्रमुख शहरो में इस समय निकलेगा चांद
मौसम विभाग के अनुसार आज करवा चौथ पर जयपुर में 8 बजकर 04 मिनट पर चांद निकलेगा. इसके अलावा अजमेर में 8 बजकर 12 मिनट पर, उदयपुर में 8 बजकर 21 मिनट पर, कोटा में 8 बजकर 10 मिनट पर, गंगानगर  में 8 बजकर 6 मिनट पर, बारा में 8 बजकर 7 मिनट पर, बांसवाड़ा 8 बजकर 20  मिनट पर, बीकानेर 8 बजकर 12 मिनट पर चांद निकलेगा.

नारद पुराण में  है करवा चौथ का उल्लेख
पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि नारद पुराण पूर्वभाग चतुर्थ पाद अध्याय क्रमांक 113 के अनुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को ‘कर्काचतुर्थी’ (करवा चौथ) व्रत बताया गया है. करवाचौथ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है ‘करवा’ यानी मिट्टी का बर्तन और चौथ’ यानी चतुर्थी इस त्योहार पर मिट्टी के बर्तन यानी करवे का विशेष महत्व माना गया है. पंडित शर्मा ने बताया कि इस बार करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र, चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ राशि में रहेंगे. साथ ही आज वृष लग्न भी रहेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version