Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Karwa Chauth Moon Time: करवा चौथ पर दिल्ली में कितने बजे निकलेगा चांद? जानें अर्घ्य देने का शुभ मुहर्त और टाइमिंग


Karwa Chauth Chand Time In Delhi: करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानी रविवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और रात को चंद्रमा के दर्शन करने के बाद अर्घ्य देकर पूजा की जाती है.  इसी के साथ करवा चौथ का व्रत पूरा हो जाता है.

चंद्रमा के बिना अधूरा होता है करवा चौथ का व्रत
चंद्रमा के दर्शन के बिना यह व्रत अधूरा माना जाता है. ऐसे में दिनभर भूखे प्यासे रहने के बाद चंद्रमा का जल्दी दर्शन करने का उत्साह महिलाओं में साफ तौर पर देखा जाता है. सही वक्त ना पता होने की वजह से अक्सर बार-बार छत पर चढ़कर देखना पड़ता है कि चंद्रमा उदय हुआ या नहीं.

करवा चौथ 2024 चांद टाइमिंग
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको बार-बार छत पर चढ़कर चंद्रमा निकला या नहीं, यह देखने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि लोकल18 आपको बताने जा रहा है दिल्ली में करवा चौथ पर चंद्रोदय का वक्त. यही नहीं इसी के साथ आप शुभ मुहूर्त भी जान सकते हैं.

दिल्ली के मशहूर ज्योतिषाचार्य पंडित गिरधारी लाल ने बताया कि दिल्ली में चंद्रोदय का वक्त करवा चौथ के दिन 7:58 होगा, लेकिन अर्घ्य ठीक 8:00 बजे दें. ऐसा इसलिए क्योंकि यह सबसे शुभ मुहूर्त होगा चंद्रमा को अर्घ्य देने का. उन्होंने बताया कि अर्घ्य देते समय अगर महिलाएं चंद्रमा का कोई एक मंत्र पढ़ेंगी या चंद्रमा का ध्यान करेंगी तो इससे भी उनके व्रत पर इसका शुभ प्रभाव जरूर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: न 16 श्रृंगार-न नए कपड़े…इस गांव की महिलाएं नहीं रखती करवा चौथ का व्रत, आखिर किसने दिया श्राप?

पूरे दिन है शुभ मुहूर्त 
ज्योतिषाचार्य पंडित गिरधारी लाल ने बताया कि करवा चौथ का पूरा दिन ही शुभ है. ऐसे में महिलाएं इस दिन अपना सारा काम करने के बाद अगर किसी भी तरह से कोई मंत्र पढ़ती हैं या पूजा पाठ करती हैं तो यह भी उनके लिए काफी शुभ होगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

Topics

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

things to avoid on dussehra। दशहरे पर क्या करें क्या न करें

Dussehra things to avoid: दशहरा या विजयदशमी भारत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img