Sunday, October 5, 2025
27 C
Surat

Karwa Chauth Paran Food । करवा चौथ व्रत खोलने के लिए क्या हेल्दी और हल्का खाएं


Karwa Chauth Paran Food: करवा चौथ का व्रत हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है. यह दिन सिर्फ परंपरा या पूजा से जुड़ा नहीं, बल्कि प्यार, विश्वास और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं यानी बिना खाना और पानी लिए सूर्योदय से लेकर चांद निकलने तक उपवास करती हैं. इतना लंबा व्रत शरीर और एनर्जी दोनों पर असर डालता है, इसलिए पारण यानी व्रत खोलने के समय क्या खाया जाए, ये बहुत जरूरी होता है. अक्सर महिलाएं चांद देखने के बाद जो कुछ सामने मिलता है, वही खा लेती हैं, लेकिन ऐसा करने से शरीर को अचानक झटका लग सकता है. इसलिए पारण फूड हमेशा हल्का, पौष्टिक और एनर्जी देने वाला होना चाहिए, ताकि शरीर की थकान दूर हो और पाचन पर भी बोझ न पड़े.

करवा चौथ का पारण सिर्फ परंपरा निभाने भर का नहीं है, बल्कि ये दिन सेल्फ केयर और हेल्थ बैलेंस के लिए भी अहम होता है. पूरे दिन का व्रत रखने के बाद बॉडी को रिहाइड्रेट और एनर्जी रिस्टोर करना जरूरी है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पारण के समय क्या खाना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए. तो आइए जानते हैं इस करवा चौथ पर पारण के वक्त क्या खाएं और कैसे करें अपनी हेल्थ का ख्याल.

1. पानी या नारियल पानी से शुरुआत करें
पूरे दिन पानी न पीने की वजह से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है. इसलिए पारण करते वक्त सबसे पहले एक या दो घूंट सादा पानी या नारियल पानी पीना चाहिए. इससे शरीर को हाइड्रेशन मिलेगा और पेट भी धीरे-धीरे खाने के लिए तैयार होगा. ठंडा पानी एकदम से न पिएं, इससे सिरदर्द या चक्कर आने की संभावना रहती है.

2. खजूर या मिश्री का सेवन करें
चांद देखने और पूजा के बाद परंपरागत रूप से महिलाएं पानी के साथ खजूर या मिश्री खाती हैं. यह सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी फायदेमंद है. खजूर में नेचुरल शुगर होती है जो एनर्जी को तुरंत रिस्टोर करती है. यह ब्लड शुगर को स्टेबल करता है और थकान दूर करता है.

3. दूध या फ्रूट मिल्क शेक
व्रत के बाद अगर पेट खाली है तो दूध या बनाना शेक बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें प्रोटीन, मिनरल्स और नैचुरल शुगर होती है, जो शरीर को एनर्जी देती है और पेट पर भारी भी नहीं पड़ती. चाहें तो दूध में थोड़ा सा केसर या इलायची मिलाकर पी सकते हैं, इससे रिलैक्सेशन और डाइजेशन दोनों में मदद मिलती है.

4. फल और ड्राई फ्रूट्स
व्रत खुलने के बाद हल्के फल जैसे केला, सेब, पपीता या अंगूर खा सकते हैं. इनमें पानी और फाइबर दोनों होते हैं जो पाचन को आसान बनाते हैं. साथ ही ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, किशमिश और अखरोट थोड़ी मात्रा में लें, जिससे एनर्जी जल्दी लौटे और शरीर को न्यूट्रिशन भी मिले.

5. दलिया या सूजी का हलवा
पारण के बाद दलिया, सूजी या बेसन का हलवा एक बेहतरीन पारंपरिक विकल्प है. यह हल्का होने के साथ-साथ एनर्जी से भरपूर होता है. चाहें तो इसमें थोड़ा देसी घी और सूखे मेवे डाल सकते हैं. यह फूड बॉडी को तुरंत एनर्जी देता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है.

6. मूंग दाल खिचड़ी या सादा चावल-दही
अगर आपको कुछ नमकीन खाने का मन है तो मूंग दाल की खिचड़ी या सादा चावल-दही एकदम सही ऑप्शन है. यह आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है और शरीर को एनर्जी देता है. ज्यादा मसालेदार या तला हुआ खाना पारण के तुरंत बाद न खाएं क्योंकि पेट अभी कमजोर रहता है.

7. गरम सूप या सब्जियों का शोरबा
जिन्हें ठोस खाना तुरंत खाने में मुश्किल लगे, वे गरम सूप या वेजिटेबल शोरबा ले सकते हैं. यह शरीर को गर्माहट देता है और डिहाइड्रेशन की कमी भी पूरी करता है. सूप में काली मिर्च और अदरक डालने से पाचन में और सुधार होता है.

8. पारण के बाद क्या न खाएं
व्रत के बाद बहुत ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक या बहुत मीठा खाना तुरंत न खाएं. इससे गैस, एसिडिटी और थकान बढ़ सकती है. चाय या कॉफी भी तुरंत पीने से बचें क्योंकि यह डिहाइड्रेशन को बढ़ाती है.

9. बैलेंस रखें पारंपरिक और हेल्दी फूड में
पारण में पूजा के बाद बना हलवा-पूरी या चावल जरूर खाएं, लेकिन उसकी मात्रा कम रखें. अगर आप हेल्थ कॉन्शियस हैं तो पारंपरिक खाने के साथ फल या सूप जैसे हल्के विकल्प जरूर शामिल करें.

करवा चौथ का व्रत जितना भावनाओं से जुड़ा है, उतना ही यह हेल्थ से भी जुड़ा हुआ है. इसलिए पारण के वक्त खाना ऐसा होना चाहिए जो शरीर को पोषण दे, एनर्जी लौटाए और पाचन को आसान बनाए. इस करवा चौथ 2025 पर अपने उपवास को प्यार, परंपरा और हेल्थ के परफेक्ट बैलेंस के साथ पूरा करें- ताकि अगला दिन भी आपकी स्किन, एनर्जी और मूड सब में वही चमक बनाए रखे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Hot this week

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...

Surya Mangal conjunction on 17 October brings good effect on vrshabh mithun kark tula

Last Updated:October 05, 2025, 19:28 ISTSurya Mangal Yuti...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img