Last Updated:
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के बाद कथावाचक और भजन गायिका निधि सारस्वत की शादी पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिरागवीर से 9 दिसंबर को होने वाली है. इंद्रेश की शादी के बाद निधि की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी जोरों से है. यह विवाह सिर्फ दो परिवारों का नहीं, बल्कि दो परंपराओं और दो सांस्कृतिक धरोहरों का मिलन माना जा रहा है.
ब्रजभूमि इन दिनों भक्ति और खुशियों के रंग में रंगी हुई है. वृंदावन के चर्चित कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा की शादी के बाद अब प्रसिद्ध कथावाचक और भजन गायिका निधि सारस्वत भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनका विवाह मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिराग वीर के साथ 9 दिसंबर को धूमधाम से संपन्न होगा. बता दें कि रविवार के दिन से रामवीर के घर शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब निधि सारस्वत की शादी चर्चा चल रही है.

कहानी और भक्ति से जुड़ा रिश्ता
निधि सारस्वत अपनी मधुर आवाज, भक्ति भरे भजनों और मन को छू लेने वाली कथाओं के लिए जानी जाती हैं. वहीं चिरागवीर उपाध्याय बीजेपी नेता और सामाजिक कार्यों में आगे रहने वाले युवा के रूप में पहचाने जाते हैं. इस वजह से यह विवाह सिर्फ दो परिवारों का नहीं, बल्कि दो परंपराओं और दो सांस्कृतिक धरोहरों का मिलन माना जा रहा है. निधि सारस्वत लंबे समय से कथावाचन और भजन गायन के क्षेत्र में सशक्त पहचान रखती हैं. देशभर में उनके कार्यक्रमों को सुनने वाले लाखों भक्त हैं. इंद्रेश उपाध्याय की शादी के तुरंत बाद निधि सारस्वत का विवाह होना उनके भक्तों और ब्रजवासियों में उत्साह दोगुना कर दिया है.

दोनों परिवारों में खुशी का माहौल
उपाध्याय परिवार और सारस्वत परिवार दोनों में शादी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को होने वाला यह विवाह पारिवारिक सादगी और परंपरा के बीच पूरा होगा. निधि के चाहने वालों में भी इस खबर को लेकर बेहद उत्साह देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है. निधि सारस्वत और चिरागवीर उपाध्याय की लोकप्रियता को देखते हुए विवाह समारोह में धार्मिक जगत के कई दिग्गज संत, कथावाचक, भजन गायक, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होने की संभावना है.

दोनों बहनों को ‘युगल जोड़ी’
निधि सारस्वत ना केवल आध्यात्मिक जगत के लिए चर्चित रही हैं, बल्कि वह खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. साल 1997 में जन्मी निधि श्रीमद्भागवत कथा, रामायण और भागवत कथा की उपदेशक हैं. निधि के साथ उनकी बहन नेहा भी कथा करती हैं और भजन गाती हैं. निधि और उनकी बहन नेहा अलीगढ़ के सासनीगेट में रहती हैं और दोनों बहनों को ‘युगल जोड़ी’ के रूप में जाना जाता है.
क्या क्या हो रहे हैं कार्यक्रम?
चिराग के घर रविवार से मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. रविवार को गाजियबाद आवास पर हल्दी की रस्म निभाई गई. वहीं 9 दिसंबर को गाजीयाबाद के नायाब वेदांता फार्म्स में शादी होने वाली है, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.

कई अवार्ड से भी सम्मानित
बता दें कि निधि को देश के साथ-साथ विदेशों में भी कई बार सम्मान मिल चुका है. यूके संसद की ओर से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय भगवतगीता विद्वान पुरस्कार, लंदन के मेयर की ओर से सद्भाव पुरस्कार और भारत में राइजिंग डॉटर्स ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके साथ ही निधि एक फाउंडेशन के साथ भी जुड़ी हैं, जो विकलांग लोगों के लिए कार्यरत है.







