Last Updated:
Indresh Shipra Honeymoon Trip: वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी काफी चर्चा का विषय रही है और अब वे शादी के बाद घूमने के लिए निकले हैं. सबसे पहले इंद्रेश और शिप्रा तिरूपति बालाजी मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने अच्छे से दर्शन किए. आइए देखते हैं इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा की मंदिर के दर्शन करते हुए फोटो…

शादी के बाद वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत आस्था और भक्ति के साथ की. पत्नी के साथ सबसे पहले इंद्रेश उपाध्याय तिरूपति बालाजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर परिसर में उन्होंने पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो अब सामने आई हैं. बता दें कि 5 दिसंबर को इंद्रेश उपाध्याय का विवाह हरियाणी की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में हुआ था. इंद्रेश उपाध्याय की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिससे इनकी शादी काफी चर्चा का विषय रही. आइए देखते हैं इंद्रेश उपाध्याय की तिरूपति बालाजी के दर्शन करते हुए की फोटो…

तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन के बाद इंद्रेश उपाध्याय और उनकी पत्नी बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आए. चेहरे पर शांति, आंखों में श्रद्धा और जीवन के नए अध्याय की खुशी साफ झलक रही थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद उन्होंने किसी हिल स्टेशन या विदेश की जगह सबसे पहले भगवान के चरणों में शीश झुकाना ही सही समझा, जिसकी जानकारी कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने इंस्टा पर दी. दर्शन के दौरान यह नया कपल पूरी तरह परंपरागत और मंदिर अनुकूल ड्रेस में दिखाई दिया.

इंद्रेश उपाध्याय लंबे समय से अपनी कथाओं और आध्यात्मिक प्रवचनों के जरिए देशभर में पहचान बना चुके हैं. ऐसे में पत्नी के साथ तिरूपति बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त करना उनके व्यक्तित्व और सोच को भी दर्शाता है. भक्तों और उनके चाहने वालों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि इंद्रेश उपाध्याय ने निजी खुशी के इस खास मौके पर भी आस्था को प्राथमिकता दी.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

शिप्रा ने इस दौरान हरी सिल्क की साड़ी पहनी थी, जो पूरी तरह दक्षिण भारत की झलक दिखाती है. शिप्रा ने अपने बालों को इस दौरान खुला रखा था और उन्होंने गजरा भी लगया हुआ था, जिससे उनकी सुंदरता और भी बढ़ गयी है. शिप्रा ने कोई हैवी मेकअप भी नहीं किया और अपने लुक बेहद सिंपल रखा था. बिना कोई शो-ऑफ के सादगी के साथ शिप्रा इंद्रेश के साथ मंदिर पहुंची थीं.

सोशल मीडिया पर भी उनके दर्शन और मंदिर परिसर की तस्वीरों को लेकर चर्चा तेज है. कई लोग इसे आदर्श शुरुआत बता रहे हैं, तो कई श्रद्धालु दंपती को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दे रहे हैं. माना जा रहा है कि तिरूपति के बाद इंद्रेश उपाध्याय अन्य जगहों पर भी जा सकते हैं, हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.







